Kunnur (Kerela) : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के एक कार्यालय पर सोमवार देर रात बम फेंका गया। केरल में कन्नूर जिले के पयान्नूर इलाके में हर इस हमले के लिए RSS ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी को जिम्मेदार बताया है। पुलिस ने बताया कि घटना कल रात एक बजे की है। उन्होंने बताया कि हमलावरों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं है। उनका पता लगाने के लिए क्षेत्र के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। विस्फोटक अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहम मामला दर्ज करके हमलावरों की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि RSS ने हमले के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है। CCTV फुटेज में RSS कार्यालय की चारदीवारी में कई धमाके होते और कार्यालय की कई खिड़कियों को क्षतिग्रस्त होते देखा जा सकता है। 30 जून को माकपा के राज्य मुख्यालय ‘ए के जी सेंटर’ की एक दीवार पर भी बम फेंका गया था। पुलिस अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं कर पाई है।
Bomb Hurled at RSS Office : देर रात संघ कार्यालय पर बम से हमला, पुलिस तलाश में लगी!
पता लगाने के लिए क्षेत्र के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे