Khargone News: खरगोन जिले में दूसरे चरण में 13 जुलाई को मतदान

668

खरगोन: जिले में 13 जुलाई को जिले में निकाय चुनाव को लेकर होने वाले मतदान को लेकर दल रवाना हुए।
खरगोन जिले में दूसरे चरण में खरगोन, बडवाह, सनावद नगरपालिका और कसरावद, बिस्टान और करही पाडल्या नगरपरिषद में 13 जुलाई को मतदान होने जा रहा।
पंचायत चुनाव के तर्ज पर ही प्रशासन ने स्वतन्त्र निष्पक्ष और शांतिपूर्ण व्यवस्था को लेकर सम्पूर्ण तैयारी कर ली है। पिछले तीन दिन से रूक रूक कर हो रही बारिश को लेकर प्रशासन के द्रवारा मतदान केन्द्रो पर लोग परेशान नही हो इसके लिये वेटिंग में बारिश से बचते हुए बैठने की व्यवस्था की गई है। कडी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गये है।
जिला मुख्यालय पर खरगोन मे नगरपालिका चुनाव को लेकर 122 मतदान केन्द्र पर 33 पार्षदो के भाग्य का फैसला होगा। एक लाख 5 हजार 990 मतदाता मतदान करेगे। शहर में 5 आदर्श मतदान केन्द्र भी बनाये गये है।

खरगोन नगरपालिका चुनाव के सहायक निर्वाचन अधिकारी एसडीएम मिलिन्द ढोके से बताचीत की। एसडीएम ढोके ने बताया की स्वतंत्र निस्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान को लेकर सभी व्यवस्था कर ली गई है। मतदान दल रवाना हो गये है। बारिश को लेकर भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है। मतदाता को बैठने के लिये वेटिंग भी टेंट के माध्यम से बनाई गई है।