Indore : मध्य प्रदेश के जांबाज क्रिकेटरों द्वारा अपनी खेल प्रतिभा का अदभुत प्रदर्शन करते हुए 41 बार की रणजी चैम्पियन मुंबई को हराकर पहली बार रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर समस्त मध्य प्रदेश वासियों को गौरवान्वित किया है। मध्यप्रदेश क्रिकेट टीम की इस अभूतपूर्व सफलता को यादगार बनाने के उद्देश्य से भारतीय डाक विभाग ने गत 11 जुलाई को ‘मध्यप्रदेश 2022 रणजी ट्रॉफी चैंपियन’ विषय पर विशेष आवरण जारी किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व चयनकर्ता एवं पूर्व सचिव भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एवं विशिष्ट अतिथि संजय जगदाले, सचिव मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन संजीव राव उपस्थित थे। कार्यक्रम में विशेष रूप से विजेता टीम के इंदौर में रहने वाले खिलाड़ी सारांश जैन, शुभम शर्मा एवं पार्थ साहनी भी उपस्थित थे। जिनका सम्मान अतिथियों ने शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं गंगाजल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर हुआ। संजीव राव ने अपने उद्बोधन में मध्यप्रदेश टीम की इस एतिहासिक जीत का श्रेय कोच चंद्रकांत पंडित एवं टीम की लगन एवं कड़ी मेहनत को दिया। राव ने डाक विभाग की इस पहल की विशेष तारीफ़ करते हुए डाक विभाग का आभार माना।
संजय जगदाले ने अपने उद्बोधन में क्रिकेट से जुड़े कई किस्से साझा किए, जिसमें मुख्य रूप से रणजी ट्राफी मैच के पूर्व उनकी टीम के कप्तान आदित्य श्रीवास्तव से हुई चर्चा का विशेष उल्लेख किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष पोस्टमास्टर जनरल इंदौर परिक्षेत्र बृजेश कुमार ने अपने उद्बोधन में मध्यप्रदेश टीम की शानदार सफलता पर बधाई देते हुए टीम के खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।