Indore : निगम आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के क्रियान्वयन के संबंध में स्मार्ट सिटी ऑफिस नेहरू पार्क में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर पवन जैन, अभय बेड़ेकर, अजयदेव शर्मा, राजेश राठौर, आर एस मंडलोई और अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, डॉ अनिल भंडारी तिरंगा अभियान प्रमुख रवि अतरौलिया, शिक्षा विभाग जिला पंचायत महिला एवं बाल विकास विभाग, नगर पालिका के सीएमओ एवं अन्य अधिकारी, एनजीओ आदि उपस्थित थे।
नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने शासन के निर्देश के अनुसार दिनांक 11 से 17 अगस्त की अवधि में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत शहरवासियों से अपने घर पर सार्वजनिक संस्थानों, व्यक्तिगत प्रतिष्ठानों, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, मल्टियां सभी शासकीय भवनों आदि पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के संबंध में जागरूकता लाने एवं देशभक्ति की भावना जागृत करने के संबंध में समीक्षा की गई। इंदौर जिले में लगभग 8 लाख से अधिक राष्ट्रीय ध्वज लगेंगे।
इसके लिए नागरिकों को आसानी से ध्वज उपलब्ध हो सके, इसके लिए 30 जुलाई तक ध्वज की उपलब्धता के लिए तथा उक्त अभियान का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार हो इसके भी निर्देश दिए। ध्वज बनाते एवं लगाने के संबंध में ध्वज संहिता का पालन किया जाना भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया! नागरिकों में जागरूकता के लिए शिक्षा विभाग को स्कूलों में ड्राइंग कॉम्पिटिशन कराने तथा इवेंट करने के निर्देश दिए गए।
निगम आयुक्त ने जो नागरिक राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध (Donate) कराना चाहते है इसके लिए तथा जिन्हे अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए ध्वज की आवश्यकता है उनके लिये एक टोल फ्री नम्बर भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सीएमओ को उनके कार्य क्षेत्र में नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए जागरूकता उत्पन्न करने एवं राष्ट्रीय ध्वज की व्यवस्था के लिए दिशा निर्देश दिए। एनजीओ एवं स्व सहायता समूह के प्रतिनिधियों से ध्वज के उपलब्धता के संबंध में विचार विमर्श किया गया।