Hakam Singh Suicide Case : महिला ASI और TI की तीसरी पत्नी गिरफ्तार

आगे जाने की तैयारी में ASI को उज्जैन से पकड़ लिया गया  

1547

Hakam Singh Suicide Case : महिला ASI और TI की तीसरी पत्नी गिरफ्तार

इंदौर। भोपाल में पदस्थ टीआई ने गत दिनों महिला पुलिसकर्मी पर गोली चलाने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में सोमवार को ही पुलिस ने टीआई की तीसरी पत्नी, महिला एएसआई, उसके भाई और एक कारोबारी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करने के बाद मंगलवार को खुद को टीआई की तीसरी पत्नी वाली रेशमा को गिरफ्त में लिया। अब एएसआई रंजना को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

भोपाल के टीआई हाकमसिंह पवार ने उप पुलिस आयुक्त कार्यालय स्थित कॉफी हाऊस के बाहर खुद को गोली मार दी थी। खुद को गोली मारने से पहले एक महिला एएसआई रंजना खांडे पर भी गोली चलाई थी, जिसे मामूली गोली लगी थी। इसके बाद वह जमीन पर गिर गई थी। इसके बाद टीआई पंवार ने खुद को गोली मार दी थी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

इस घटना के बाद से ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी। इस मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी और छोटी ग्वालटोली पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद चार लोगों के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया है। टीआई की तीसरी पत्नी रेशमा निवासी गौतमपुरा के अलावा एएसआई रंजना खांडे, रंजना के भाई कमलेश खांडे (अब मृतक) और कपड़ा कारोबारी गोविंद जायसवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

मंगलवार को पुलिस ने पहली गिरफ़्तारी की है। पुलिस ने हाकमसिंह की तीसरी पत्नी होने का दावा करने वाली रेशमा को गिरफ्तार किया है। हाकम सिंह के मोबाइल से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने बनाया 4 लोगों को अब तक आरोपी बनाया है। रंजना खांडे व कपडा व्यापारी गोविन्द जायसवाल की तलाश की जा रही थी, जिसमें पुलिस को सफलता मिली और रंजना को भी पकड़ लिया। अब जायसवाल की गिरफ्तारी बाकी है। बताया जाता है कि रंजना को उज्जैन से पुलिस ने मंगलवार देर रात हिरासत में लिया। और वहां से इंदौर लेकर पहुंची। पुलिस को रंजना के उज्जैन से आगे जाने की सूचना मिली थी।