Ratlam News:प्रदेश में सर्वाधिक मतदान करने पर विधायक काश्यप व महापौर प्रत्याशी पटेल ने जनता का जताया आभार

विधायक काश्यप ने सपरिवार फ्रीगंज में और पटेल ने मोहनबाग में किया मतदान प्रदेश का सर्वाधिक मतदान प्रतिशत रतलाम में

1080

प्रदेश में सर्वाधिक मतदान करने पर विधायक काश्यप व महापौर प्रत्याशी पटेल ने जनता का जताया आभार

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

नगर पालिका निगम रतलाम के चुनाव में बुधवार को रतलाम शहर के जागरूक मतदाताओं द्वारा किए गए प्रदेश में सर्वाधिक मतदान करने पर विधायक चेतन्य काश्यप एवं महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है।
उन्होने कहा कि शहरवासियों ने जिस तरह से लोकतंत्र के इस महापर्व में उत्साहपूर्वक अपना अमूल्य योगदान दिया है,उसके लिए वे सदैव आभारी रहेंगे।

क्या कहते हैं विधायक चेतन्य काश्यप
विधायक चेतन्य काश्यप ने बताया कि अनुसार प्रदेश की सभी 16 नगर निगमों में रतलाम के मतदाताओं ने सर्वाधिक 70 प्रतिशत मतदान किया है।

IMG 20220713 WA0064

काश्यप के अनुसार पहले चरण में 6 जुलाई को 11 जिलों में हुए नगर निगम चुनाव के दौरान प्रदेश के बडे़ शहरों में मतदान उम्मीद से कम हुआ था लेकिन रतलाम के जागरूक मतदाताओं ने इन सभी जिलों को पछाड़कर रिकॉर्ड मतदान किया है,जो शहर विकास के लिए बहुत आवश्यक था।

विधायक काश्यप ने धन्यवाद दिया
काश्यप एवं पटेल ने पार्टी पदाधिकारियों एवं समस्त कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद ज्ञापित किया है,जिन्होने चुनाव के दौरान लगातार सक्रिय रहकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया।परिवार के साथ किया मतदान लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेते हुए विधायक चेतन्य काश्यप बुधवार को परिवार के साथ वोट डालने के लिए फ्रीगंज स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचे।उनके साथ पत्नी नीता काश्यप और मुंबई से रतलाम आए पुत्र संगीतकार सिद्धार्थ काश्यप भी मौजूद रहे। सिद्धार्थ मतदान करने के लिए मुंबई से विशेष रूप से रतलाम आए थे।

IMG 20220713 WA0063

महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने किया मतदान
दूसरी तरफ महापौर प्रत्याशी पटेल ने मोहनबाग स्थित केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया।इस दौरान पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उनके साथ रहे।


THEWA 01 01 01 01

THEWA 01 01 02 1