Top-10 Indian Films : साल के छह महीने की ‘टॉप-10’ फिल्मों में हिंदी की सिर्फ दो!
साल 2022 के छह महीने बीत चुके हैं। जुलाई साल का 7वां महीना है और अब तक बॉक्स ऑफिस पर बहुत कुछ हुआ। एक और जहां कई फिल्मों ने बंपर कमाई की, वहीं एक के बाद एक कई फिल्में डिजास्टर भी साबित हुईं। इनमें साउथ सिनेमा की कई बड़ी फिल्में शामिल हैं, पर हिंदी की सिर्फ दो फ़िल्में हैं। 100 करोड़ या 300 करोड़ की कमाई जहां एक और फिल्म की सक्सेस तय करती हैं, वहीं ‘आईएमडीबी’ (इंटरनेट मूवी डाटाबेस) की वेबसाइट पर दर्शकों की किसी फिल्म को दी गई रेटिंग बताती है, कि कमाई ही सबकुछ नहीं है।
इस वेबसाइट पर थिएटर से लेकर ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्मों को दर्शक अपनी पसंद-नापसंद के हिसाब से रेटिंग देते हैं। इस साल पहली छमाही में अब तक रिलीज हुई इंडियन फिल्मों की टॉप-10 की लिस्ट से ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी बंपर कमाई करने वाली फिल्म गायब है। बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली यश की कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ-2’ भी ‘टॉप-10 इंडियन मूवीज 2022’ की लिस्ट में 6ठे नंबर पर है। ये लिस्ट 14 जुलाई तक वेबसाइट पर फिल्मों को मिली ‘आईएमडीबी’ रेटिंग के मुताबिक है।
‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ रेटिंग के लिहाज से नंबर-1 की पोजीशन पर है। इस फिल्म को 9.3 रेटिंग मिली है। डॉ नंबी नारायणन की इस बायोपिक में लीड रोल में आर माधवन हैं, जबकि उन्होंने इस फिल्म की कहानी भी लिखी है, डायरेक्शन भी किया है और प्रोड्यूसर भी वही हैं। इस फिल्म की कहानी रॉकेट साइंटिस्ट नंबी नारायणन की जिंदगी बताती है, इस फिल्म की कमाई बहुत अच्छी नहीं है। ‘आईएमडीबी’ पर इस फिल्म के लिए 13,430 लोगों ने वोट किया है। ‘777 चार्ली’ लिस्ट में 9.1 रेटिंग के साथ यह दूसरी कन्नड़ फिल्म है। रक्षित शेट्टी इस फिल्म में लीड रोल में हैं। कहानी एक अवारा जिंदगी जी रहे इंसान और एक कुत्ते की दोस्ती की है। यह वही फिल्म है, जिसे देखकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई रो पड़े थे। इस फिल्म के लिए 12,008 लोगों ने वोट किया।
‘खुदा हाफिज : चैप्टर 2 अग्निपरीक्षा’ विद्युत जामवाल और शिवालिका ओबेरॉय की फिल्म है। बॉक्स ऑफिस पर इसका हाल बहुत अच्छा नहीं है। फारूक कबीर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को ‘आईएमडीबी’ पर 7,889 यूजर्स ने वोट कर इसे बेस्ट मूवीज की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रखा है। इस फिल्म को 8.9 रेटिंग मिली। तमिल फिल्म ‘कडैसी विवासई’ ‘आईएमडीबी’ की लिस्ट में चौथे नंबर पर 8.8 रेटिंग के साथ दर्ज की गई।
‘कडैसी विवासई’ का मतलब होता है ‘आखिरी किसान।’ फिल्म की कहानी एक सुदूर गांव में बसे एक किसान की है। वह गांव का आखिरी ऐसा किसान है, जो आज भी खेती कर रहा है। वह प्राइवेट प्रॉपर्टी डेवलपर्स के साथ अकेले अपनी लड़ाई लड़ता है। यह फिल्म ‘सोनी लिव’ पर उपलब्ध है।
‘विक्रम’ कमल हासन की इस हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की है। ‘आईएमडीबी’ पर इस फिल्म के लिए 31,884 यूजर्स ने वोट किए हैं और इसे 5वीं बेस्ट फिल्म बनाया। ‘विक्रम’ को 8.6 रेटिंग मिली है। फिल्म की कहानी में एक स्पेशल इन्वेस्टिगेटर है, जो शहर में हो रही सीरियल किलिंग का पता लगा रहा है। इसके तार ड्रग माफिया से जुड़ते हैं और फिर सामने आता है विक्रम। ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ को ‘आईएमडीबी’ पर 8.5 रेटिंग मिली। यह ब्लॉकबस्टर फिल्म लिस्ट में 6ठे नंबर पर है। इस फिल्म के लिए खबर लिखे जाने तक 111,759 यूजर ने वोट किए।
‘एक लव या’ एक म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म है। इसे भी 8.5 रेटिंग मिली। इसके लिए अभी 1,448 यूजर्स ने वोटिंग की है। फिल्म की कहानी में अमर नाम का एक लड़का है, जो अनीता से प्यार करता है। लेकिन अनीता उसके प्यार को ठुकरा देती है। इसके बाद अमर की जिंदगी बदल जाती है। ‘ओल्ड मॉन्क’
को यूजर्स ने 8.5 रेटिंग दी। एमजी श्रीनिवास के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है। ‘ओट्रो’ तमिल फिल्म है जिसके लिए 611 यूजर्स ने वोट किए हैं। इसे भी ‘आईएमडीबी’ पर 8.5 रेटिंग मिली है। फिल्म की कहानी एक राइटर की है, जो एक अंधी लड़की से मिलता है। वह उसका इस्तेमाल कर एक उपन्यास लिखता है।
‘मेजर’ यह फिल्म मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की असल जिंदगी की कहानी पर आधारित है, जिसे अदिवी शेष ने बनाया है। इसे ‘आईएमडीबी’ पर 8.4 रेटिंग मिली। इस फिल्म के लिए 15,686 यूजर्स ने वोट किया है। कहानी साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के दौरान मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के पराक्रम की है। उन्हें साल 2009 में भारत सरकार ने अशोक चक्र से सम्मानित किया था। टॉप 10 की इस लिस्ट के अलावा ‘आईएमडीबी’ पर ‘बेस्ट इंडियन मूवीज 2022’ कैटेगरी में रेटिंग के हिसाब से ‘द कश्मीर फाइल्स’ 8.3 रेटिंग के साथ 12वें नंबर पर है। एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ को 8.0 रेटिंग मिली और यह 17वें नंबर पर है। ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ 7.7 रेटिंग के साथ 29वें नंबर पर है।