जयपुर में राष्ट्रीय एमएसएमई समिट में शहर की पोरवाल इंडस्ट्रीज को एथिकल बिजनेस प्रैक्टिस के 50 वर्षों के उपलक्ष में राज्यपाल एवं पूर्व एमएसएमई केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह में जयपुर सांसद रामचरण बौहरा एवं छः देश नाइजीरिया,तंजानिया,जमाई का,क्यूबा,कोस्टारिका एवं त्रिनिदाद के राजदूतों ने भी सम्मानित किया l
राजस्थान की पींक सिटी जयपुर शहर में आयोजित समारोह में पोरवाल इंडस्ट्रीज के संस्थापक वीरेंद्र पोरवाल एवं प्रेसिडेंट वरुण पोरवाल को यह सम्मान माननीय राज्यपाल द्वारा प्राप्त हुआl
इस गरीमामय समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान राज्यपाल एवं पूर्व एमएसएमई केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने पोरवाल बंधुओं की सराहना करते हुए कहा कि ईमानदारी और आदर्श ही सबसे बड़ी ताकत है एवं 50 वर्षों से निरंतर एथिकल बिजनेस प्रैक्टिसेज का पालन करना अत्यंत ही सम्मानजनक कार्य है,ऐसे उद्योगों पर प्रदेश ही नहीं वरन देश को भी गर्व हैंl
समारोह के विशिष्ट अतिथि जयपुर सांसद रामचरण बोहरा द्वारा पोरवाल बंधुओं को 50 वर्षों के संचालन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की गई एवं उद्बोधन में कहा कि पोरवाल बंधु उद्योग जगत के लिए एक मिसाल हैं,जो इमानदारी व आदर्शों पर चलकर निरंतर 50 वर्षों से व्यवसाय का संचालन कर प्रदेश व देश का नाम रोशन कर उद्योग जगत को गौरवान्वित कर रहे हैं।
पोरवाल उद्योग की स्थापना 1972 में शहर के जाने-माने उद्योगपति वीरेंद्र एवं सुरेंद्र पोरवाल द्वारा की गई थी,उद्योग की नींव नारायण स्वामी के सानिध्य में रखी गई थी,पोरवाल बंधु संस्कार,समर्पण,अनुभव और ईमानदारी के साथ 50 साल से उद्योग का संचालन बखूबी कर रतलाम का नाम देश-विदेश में रोशन कर रहे हैं।
वर्तमान में प्रदेश व देश के कई छोटे-बड़े उद्योग पोरवाल बंधुओं को आदर्श मान सफलतापूर्वक अपना उद्योग संचालित कर रहे हैं।नई पीढ़ी के युवा उद्योगपति पोरवाल द्वारा समारोह में उद्बोधन देते हुए यह कहा गया कि भविष्य में भी अपने वरिष्ठजनों के संस्कार एवं आदर्शों का पालन कर उद्योग संचालित करेंगे।एवं ऐसे ही देश-विदेश में रतलाम का नाम रोशन करते रहेंगे।बता दें कि युवा उद्योगपति पोरवाल विश्व की प्रतिष्ठित फॉर्ब्स व फॉर्चून मैगजीन का हिस्सा भी बन चुके हैं l
इंडस्ट्री को यह सम्मान मिलने पर प्रदेश व शहर की प्रमुख औद्योगिक संस्थाओं ने बधाई संदेश प्रेषित किए हैं जिसमें प्रमुख तौर पर फेडरेशन ऑफ मध्य प्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज,सीआईआई,मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज,संभागीय उद्योग संघ, वैश्य महासम्मेलन आदि प्रमुख संस्थाओं ने हर्ष जताते हुए इसे उद्योग जगत के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया।