Indore : क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये जानकारी उत्साहित करने वाली है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का एक मुकाबला इंदौर को अलॉट हुआ है। 3 अक्टूबर को इंदौर में मैच होने की संभावना है। इंदौर को सीरीज का एक मैच अलॉट हो गया, लेकिन मुकाबला कब होगा, इसका फैसला अपेक्स काउंसिल की बैठक में होगा।
इंदौर को अलॉट हुए मैच को लेकर एमपीसीए को जानकारी मिल चुकी है, लेकिन अधिकारी बीसीसीआई की तरफ से होने वाली आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। इंदौर में इससे पहले साउथ अफ्रीका की टीम 14 अक्टूबर 2015 को वन-डे मैच खेलने आई थी। इस मैच में एमएस धोनी ने 92 रन की पारी खेली थी। यह मैच इंडिया ने 22 रन से जीता था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रन का स्कोर साउथ अफ्रीका को दिया था। अफ्रीका की टीम 225 रन ही बना सकी थी।
अभी तक इंदौर के होलकर स्टेडियम को दो इंटरनेशनल टी-20 मैचों की मेजबानी का अवसर मिला है। पहला टी-20 मैच 22 दिसंबर 2017 को और दूसरा 7 जनवरी 2020 को खेला गया था। दोनों ही मैच भारत ने श्रीलंका टीम के खिलाफ खेले थे। होलकर स्टेडियम में भारतीय टीम का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है, यहां कोई भी मैच वह नहीं हारी है। टी20 में कप्तान रोहित शर्मा के नाम रिकॉर्ड भी दर्ज है, उन्होंने यहां लंका के खिलाफ 43 गेंदों में 118 रनों की शतकीय पारी भी खेली थी।
इन दो मैचों के बाद होलकर स्टेडियम को कोई इंटरनेशनल मैच की मेजबानी नहीं मिली थी। जबकि, यह स्टेडियम वनडे, टेस्ट और आईपीएल की मेजबानी कर चुका है। पौने तीन साल बाद इंदौर के दर्शक होलकर स्टेडियम में फिर इंटरनेशनल मैच देख सकेंगे।
T20 Match Scheduled in Indore : भारत-दक्षिण अफ्रीका T-20 सीरीज का एक मैच इंदौर में!
मैच की संभावित तिथि 3 अक्टूबर, पर अभी घोषणा का इंतजार