मोहम्मद सिराज और संजू सैमसन ने हार से बचाया

भारत ने रोमांचक मुकाबले में विंडीज को 3 रनों से हराया

944

पोर्ट ऑफ स्पेन. भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेला गया। भारतीय टीम ने इस रोमांचक मैच को 3 रनों से अपने नाम किया। इसी के साथ शिखर धवन की कप्तानी में उतरी टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त भी बना ली। इस सीरीज के अगले दो मुकाबले 24 जुलाई और 27 जुलाई को खेल जाएंगे। भारत के लिए इस मैच में तीन बल्लेबाज शिखर धवन, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने फिफ्टी लगाई। इसके बाद सिराज, शार्दुल और चहल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने मेजबानों को जीत के लिए 309 रनों का लक्ष्य दिया। भारत ने 7 विकेट खोकर निर्धारित 50 ओवर में 308 रन बनाए। भारत के लिए कप्तान शिखर धवन और युवा शुभमन गिल ने 119 रनों की शतकीय साझेदारी की। शुभमन गिल 64 रन बनाकर रन आउट हुए और धवन अपना शतक बनाने से 3 रनों से चूक गए। कप्तान ने 99 गेंदों पर 97 रनों की पारी खेली।

इसके बाद श्रेयस अय्यर ने भी फिफ्टी लगाई और 54 रन बनाकर पवेलिनय लौटे। इसके बाद सूर्यकुमार यादव 13 और संजू सैमसन 12 रन बनाकर आउट हुए। दीपक हुड्डा ने 27 और अक्षर पटेल ने 21 रन बनाकर स्कोर को 300 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। वेस्टइंडीज के लिए शाय होप 7 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर जल्दी आउट हुए लेकिन इसके बाद काइल मेयर्स (75) और शमाराह ब्रुक्स (46) ने दूसरे विकेट के लिए 117 रन जोड़े। शार्दुल ठाकुर ने दोनों सेट बल्लेबाजों को आउट किया और भारत की बढ़ती मुश्किलों को कम किया।

कप्तान निकोलस पूरन (25) और ब्रेंडन किंग (54) ने चौथे विकेट के लिए 51 रन जोड़े लेकिन सिराज ने आते ही इस जोड़ी को तोड़ दिया। इसके बाद युजवेंद्र चहल ने रोवमेन पॉवेल को आउट कर टीम को 5वीं सफलता दिलाई। फिर अकील हुसैन (33 नाबाद) ने सेट किंग का साथ निभाया और स्कोर को 252 तक पहुंचाया। लेकिन चतुर, चंचल और चपल चहल एक बार फिर आए और उन्होंने सेट किंग को आउट कर एक और साझेदारी को 56 रनों पर रोक दिया। इसके बार रोमारियो शेफर्ड (39 नाबाद) ने आखिरी गेंद तक भारतीय टीम की धड़कनें बढ़ा कर रखीं लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा पाए।

विकेट के पीछे दस्तानों में नजर आए संजू सैमसन ने अच्छा खेल दिखाया। बल्ले से जरूर वह सिर्फ 12 रन ही बना पाए। लेकिन दस्तानों के साथ उन्होंने अच्छा काम किया। खासतौर से आखिरी ओवर में एक समय वेस्टइंडीज को 2 गेंदों पर 8 रन चाहिए थे। लेकिन सिराज ने इतनी खराब गेंद फेंकी जिस पर वाइड के 5 रन जाते दिख रहे थे। लेकिन सैमसन ने
विकेट के पीछे इतनी शानदार डाइव लगाई कि वहां सिर्फ वाइड का एक रन ही गया। अगर वहां 5 रन मिल जाते तो शायद भारत यह मुकाबला हार भी जाता।

संक्षिप्त स्कोर:

50 ओवर में भारत 308/7 (शिखर धवन 97, शुभमन गिल 64, श्रेयस अय्यर 54; अल्जारी जोसेफ 2/61, गुडाकेश मोती 2/54) ने वेस्टइंडीज को 50 ओवर में 305/6 से हराया (काइल मेयर्स 75, शमरह) ब्रूक्स
46, ब्रैंडन किंग 54, अकील होसेन 32 नाबाद, रोमारियो शेफर्ड 39 नाबाद)|