High Alert in Omkareshwar : ओंकारेश्वर बांध के 10 गेट खुले, चार जिलों में चेतावनी

1180 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा, निचले हिस्सों में लगातार सतर्कता

2858

Khandwa : एनएचडीसी (Hydroelectric Development Corporation) प्रबंधन ने ओंकारेश्वर बांध (Omkareshwar Dam) का जलस्तर 196.14 मीटर के करीब पहुंचने पर बांध के 10 गेट खोल दिए।

होशंगाबाद, हरदा सहित अन्य जिलों में पिछले हफ्ते से हो रही बारिश के बाद ओंकारेश्वर बांध लबालब हो गया। ओंकारेश्वर बांध प्रबंधन ने शनिवार को 10 गेट खोल दिए। यहां से करीब 1180 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है। ओंकारेश्वर और निचले हिस्सों में लगातार सतर्कता बरती जा रही।

 

ओंकारेश्वर बांध का जुलाई माह में अधिकतम जलस्तर 196.60 मीटर है। बांध के गेट खोलने की सूचना के साथ ही निचले इलाकों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया।

बांध की आठ टरबाइन चलाकर बिजली का उत्पादन पूरी क्षमता से किया जा रहा है। इसके बाद भी जलस्तर नियंत्रित नहीं होने से गेट खोलने का निर्णय लिया। इससे नर्मदा नदी का जलस्तर डाउन स्ट्रीम में बढ़ गया।

बांध से पानी छोड़े जाने से पहले नाविकों और लोगों को नदी से दूर रहने की हिदायत दी गई। पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने को घाटों को दूर रहने को कहा है।

इंदिरा सागर बांध परियोजना से आठ मशीनें चलाकर प्रति सेंकड 1840 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। जबकि, तवा बांध से लगभग 2100 क्यूमेक्स पानी की आवक इंदिरा सागर बांध के जलाशय में हो रही है। इंदिरा सागर बांध का जलस्तर अभी 257.80 मीटर बना हुआ है।

आधा फीट गेट खोले

पानी छोड़ने की सूचना शुक्रवार को कलेक्टर खंडवा, खरगोन, धार, बड़वानी सहित अन्य जिलों को दी। इसके बाद शनिवार को बांध के गेट खोले गए। 10 गेट को आधा फीट खोलकर एक हजार क्यूसेक पानी छोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई।