बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट
बड़वानी- लगातार हुई बारिश और सरदार सरोवर बाँध के गेट बन्द कर देने व कल रात को ओंकारेश्वर के गेट खोलने के बाद नर्मदा का जलस्तर काफी बड़ गया है और नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर पहुँच गई है वही हम बता दे कि 123,800 मीटर खतरे का निशान है और अभी नर्मदा का जलस्तर 123.900 मीटर तक पंहुच गया है वही इस बार नर्मदा नदी के कछार में भी हुई अच्छी बारिश के कारण जलस्तर बड़ गया है।
वही हम पुलिस व्यवस्था की बात करे तो पहले नर्मदा नदी खतरे के निशान से नीचे थी तो पुलिस प्रशासन ने लोगों की आवाजाही बन्द करवा दी थी मगर अब नर्मदा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है फिर भी लोगों की कोई सुरक्षा व्यवस्था नही है वही लोग भी बड़ी संख्या में नर्मदा नदी पहुँच रहे व आवाजाही पूरी तरह चालू है कोई रोकने टोकने वाला नही है वही औपचारिकता के तौर पर पुलिस ने 2 होमगार्ड और एसएफ के जवान तैनात तो कर दिए है मगर ये जवान भी लोगों की आवाजाही नही रोक पा रहे हैं