MP News: बारिश में भीगा गरीबों का PDS का चावल, नॉन एवं परिवहन ठेकेदार की लापरवाही की भेंट चढ़ा 2600 टन चावल

बोरियों में लगी फफूंद, सड़ांध मार रहा चावल

1069
MP News: बारिश में भीगा गरीबों का PDS का चावल, नॉन एवं परिवहन ठेकेदार की लापरवाही की भेंट चढ़ा 2600 टन चावल

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिले के हरपालपुर रेलवे रैक पॉइंट पर लापरवाही का मंजर देखने को मिला है जहां PDS का चावल बारिस की भेंट चढ़ गया है। जो नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों एवं रैंक पॉइंट के परिवहन ठेकेदार की लापरवाही के चलते PDS चावल की हजारों बोरियां बारिश के पानी मे भींग गई। बारिश में भींगी बोरियों को आनन-फानन में ट्रैकों में लोड कर गोदामो में भेजा जा रहा हैं।

●भीगा चावल सड़ने की प्रक्रिया में..

बड़ा सवाल हैं कि भीगे हुये एवं सड़न मार रहे चावल को अब सुरक्षित कैसे रख पायेंगे। पूर्व में भी जिले में सार्वजनिक वितरण की दुकानों पर गरीबों को वितरण के लिये आये चावल की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा हो रहा था। और अब इस भीगे चावल के सड़ने के बाद क्या हाल होगा अंदाजा लगाया जा सकता है।

WhatsApp Image 2022 07 24 at 7.54.57 PM

●झमाझम बारिश में भीगा चावल..

शनिवार को दिन रात में हुई झमाझम बारिश में हरपालपुर रेल्वे स्टेशन के रैंक पॉइंट पर खुले में रखा 2600 टन चावल बारिश में भीग गया।
50 हजार बोरी चावल चावल शनिवार सुबह मध्यप्रदेश के मंडला जिले की माँ शारदा राइस मिल से छतरपुर जिले में राशन की दुकानों पर पीएम कल्याण योजना पीडीएस के तहक गरीबों में वितरण के लिये आया था।

शनिवार सुबह 6 बजे मंडला से आई 42 बोगियों की मालगाड़ी में 50 हजार बोरी चावल परिवहन ठेकेदार द्वारा मालगाड़ी से उतार कर रैंक पॉइंट पर डंफ कर दिया।

●नागरिक आपूर्ति निगम और ठेकेदार की लापरवाही..

यहां बारिश से बचाब के लिए नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों एवं परिवहन ठेकेदार की लापरवाही सामने आई बारिश से बचाव के लिये इंतज़ाम समय पर नहीं करने से चावल की बोरियां पूरी तरह पानी मे भींग गई। हालांकि बारिश से बचाव के लिये चावल की पर कवर डाले गए थे। लेकिन वे अपर्याप्त और नाकाफ़ी साबित हुए।

WhatsApp Image 2022 07 24 at 7.54.58 PM

●बारिश में बदइंतजामी हैरानी की बात..

बारिश के मौसम में हजारों बोरी चावल खुले में रखने की हैरान करने वाली बात सामने आई हैं। परिवहन ठेकेदार द्वारा समय से चावल का परिवहन नहीं होने के चलते हजारों क्विटल चावल खराब हो गया। सैंकड़ो चावल की बोरियों में पानी मे भींगे से फफूंद लग गई। जो सड़न मार रहा हैं। उसके बाद भी नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों को खराब हुये चावल की कोई चिंता नहीं हैं।

●खराब चावल किया जायेगा वितरण..

खराब चावल को श्रमिकों एवं पल्लेदारों को लगाकर ट्रैकों में लोड कर सरकारी गोदामो वेयरहाउसों में भेजा जा रहा है।
अब यही खराब भीगा हुआ चावल खाद सुरक्षा के तहत जिले बीपीएल कार्डधारियों, पीएम कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को वितरण किया जायेगा।

●गेंहू के 8 जगह ज्यादा मात्रा में चावल वितरण..

मजेदार बात यह है कि पीडीएस के तहत अब गरीबों को अधिक मात्रा में चावल का वितरण किया जा रहा हैं। गेँहू की मात्रा कम कर दी गई है। ऐसे में यदि गरीबों को ये घटिया खराब हुआ चावल राशन के रूप में वितरण किया जाता हैं तो उनके सामने संकट खड़ा होगा।

WhatsApp Image 2022 07 24 at 7.54.56 PM

●पेटी कॉन्ट्रेक्ट पर दिये परिवहन का ठेका..

रैक पॉइंटप पर परिवहन का ठेका भोपाल की मित्तल कंपनी का है पर मित्तल कंपनी यहां पेटी कांट्रेक्ट पर लोकल ठेकेदार को ठेका दिये है। जिसके चलते सरकारी काम जिम्मेदारी से न होकर हवा-हवाई और सिर्फ कागजों में हो रहा है। और नतीजतन इस तरह की लापरवाही अक्सर आये-दिन देखने को मिलती हैं।

●इनका कहना..

जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम छतरपुर रिंकी साहू का कहना है कि अब तक बारिश में चावल भीगने का मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया था आपके द्वारा पता चला है कि बारिश में चावल भीगया और खराब हो रहा है तो फिर भी हम इस को देखवाते है और जांच करेंगे।

●इनका कहना..

नोगांव तहसीलदार सुनीता साहनी का कहना है किबमानसून के मौसम में बारिश से बचाव के लिये पर्याप्त इंतज़ाम क्यों नहीं किए गये यह बड़ी लापरवाही है हम आरआई और पटवारी को भेजकर दिखवाते हैं।