नगर निगम (Municipal Elections) के निर्वाचन लड़ने वाले 54 अभ्यर्थियों की जमानत जब्त;
नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के तहत नगर पालिका निगम रतलाम निर्वाचन लड़ने वाले 54 अभ्यर्थियों की जमानत जब्त हो गई है।उन्हें प्राप्त हुए विधिमान्य मतों की कुल संख्या के एक से अधिक षष्ठमांश मत प्राप्त न होने के कारण उनकी जमानत जब्त की गई।
जिनकी जमानत जब्त हुई हैं। उनमें महापौर प्रत्याशियों में जहीरउद्दीन कुरैशी,
आफरीन बी,
अनवर खान,
अरुण राव तथा
जनक नागल शामिल हैं।
पार्षद प्रत्याशियों के नाम
रोशनी गुरनानी,
निलेश शर्मा,
कमल पांचाल,
कपिल शर्मा,
राजेन्द्र सिंह राठौर,
विक्रमसिंह चन्देल ,
पूर्णिमा राठौर,
अनीता कुमारी वर्रा ,
संगीता उर्फ सुनीता देवडा, शकुंतला ईश्वर गामड़ ,
अरुण राव,
अनीस अहमद कुरैशी,
पुष्कर गणावा,
मुकेश कटारा,
रामचन्द्र पुना जी,
शारदा भगोरा,
कंचनबाई चौहान,
रुक्मा कमलेश टांक,
पूजा दुबे,
सत्यनारायण शर्मा सत्तू पहलवान,
राजकुमार गेहलोत,
आशीष पंडित,
अमित कटारिया,
मोहम्मद सादिक गौरी,
राधेश्याम मेहता,
अनीस खान,
दीपक राठौड़ ,
इमरान एहसान खोकर,
मुजीब रेहमान,
राकेश टाक,
ईशा सोलंकी,
शहजादी बी.,
विष्णु बाई पांचाल,
शमशाद बी.,
मुकेश अखंड,
रामगोपाल मरमट ,
रवि सोलंकी,
श्रीमती रानू आशुतोष चौहान, खेरुन्निशा बी,
ओमवती कुशवाह,
मेहमूदा बी ,
श्रीमती रत्ना पाल,
स्वदीप कोटिया,
रविन्द्रसिंह छोटू,
सारिका शैतान मल कसेरा,
रमेश चन्द मकवाना,
सिद्दिक अब्बासी तथा
आबिद हुसैन मंसूरी शामिल हैं।