SpiceJet: अगले आठ हफ्तों तक 50 फीसदी उड़ानों पर रोक

778
Spicejet Airlines Under Cyber Attack

दिल्ली: एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए (DGCA) ने स्पाइसजेट के विमानों में आई तकनीकी गड़बड़ी के मद्देनजर अगले आठ हफ्तों तक उसकी 50 फीसदी उड़ानों पर रोक लगा दी है। यानी अगले करीब दो महीने तक स्पाइसजेट को आधी उड़ानों से ही काम चलाना पड़ेगा।

इससे उन यात्रियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं जो स्पाइजेट की फ्लाइट्स की टिकट बुक करा चुके हैं। डीजीसीए ने स्पाइसजेट की गर्मियों के लिए स्वीकृत उड़ानों की संख्या आठ हफ्तों तक 50 फीसदी कर दी है। यह व्यवस्था आज से ही लागू हो गई है।

डीजीसीए ने साथ ही कहा है कि इन आठ हफ्तों के दौरान एयरलाइन पर सख्त निगरानी रखी जाएगी। यानी अगर कुछ गड़बड़ी हुई तो एयरलाइन पर और सख्त कार्रवाई हो सकती है। संभव है कि ऐसी स्थिति में उसकी सभी उड़ानों पर रोक लगा दी जाए।

स्पाइसजेट के विमानों में 19 जून से 11 जुलाई के बीच तकनीकी खराबी के कम से कम नौ मामले आए। डीजीसीए ने छह जुलाई को एयरलाइन को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया था। नोटिस में कहा गया था कि खराब इंटरनल सेफ्टी इंस्पेक्शन और रखरखाव की कमी की वजह से सेफ्टी स्टैंडर्ड्स में कमी आई है।

स्पाइसजेट मार्केट शेयर के हिसाब से इंडिगो (Indigo) और गो फर्स्ट (Go First) के बाद देश की तीसरी सबसे बड़ी एयरलाइन है। इसकी बाजार हिस्सेदारी 9.5 फीसदी है। कंपनी पिछले 17 साल से फ्लाइट्स ऑपरेट कर रही है लेकिन हाल के दिनों में उस पर कई तरह के सवाल उठे हैं।