Indore Rain Update : जिले में सबसे ज्यादा 20 इंच वर्षा देपालपुर क्षेत्र में

573

Indore : इंदौर जिले में जारी मानसून सत्र में अभी तक सबसे ज्यादा 516.3 मिलीमीटर वर्षा देपालपुर में हुई। सबसे कम 351 मिलीमीटर वर्षा गौतमपुरा में दर्ज की गई। जिले में गत वर्ष से अभी तक हुई वर्षा की तुलना में 135.3 मिलीमीटर (लगभग साढ़े 5 इंच) अधिक औसत वर्षा हो चुकी है। अब तक 430.9 मिलीमीटर (लगभग 17 इंच) औसत वर्षा हुई! जबकि, गत वर्ष इस अवधि में जिले में 295.6 मिलीमीटर (साढ़े 11 इंच) से अधिक औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के इंदौर क्षेत्र में 475.6 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 402 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 409.8 मिलीमीटर, देपालपुर में 516.3 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 351 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इस दिनांक तक जिले के इंदौर क्षेत्र में 244.3 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 227.4 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 310.4 मिलीमीटर, देपालपुर में 315.2 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 380.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।