Ujjain News: प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर के आसपास अव्यवस्थाओं का अंबार

1501

Ujjain News: प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर के आसपास अव्यवस्थाओं का अंबार

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की विशेष रिपोर्ट

Ujjain: वैसे कहने को सरकार ने 750 सौ करोड़ महाकाल मंदिर प्रोजेक्ट के लिए मंजूर किए हैं। सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की भी संभावनाएं बताई जा रहे हैं। पर महाकाल मंदिर के आसपास अव्यवस्थाओं का अंबार है।

इसी की बानगी महाकाल मंदिर पहुंच मार्ग पर नालियों का गंदा पानी बह रहा है जिससे श्रद्धालुओं को आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। श्रद्धालुगण यहां से पैदल निकलते हैं तो उनके पैर खराब हो जाते हैं। साथ ही नालियों का गंदा पानी भी उनके ऊपर लगता है। गौरतलब है कि महाकाल मन्दिर के आसपास अव्यवस्थाओं का अंबार है। हर फूल बेचने वाले आए दिन श्रद्धालुओं से झगड़ा करते हैं यहां तक कि विगत वर्ष 1 श्रद्धालुओं की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।

भिखारियों के कारण श्रद्धालुगण परेशान होते हैं।

अवैध पार्किंग वसूली भी की जाती है। 2 किलोमीटर ले जाने के ऑटो रिक्शा वाले 150 रुपए तक लेते हैं।

दुकानदारों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर लिया गया है। शीघ्र ही प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है अन्यथा बाहर से आने वाले श्रद्धालु अपनी यादों में महाकाल बाबा के बजाय समस्या और अव्यवस्था को लेकर जाएंगे।