जूडो खिलाड़ी सुशीला देवी ने जीता सिल्वर मेडल

427

बर्मिंघम: कॉमनवेल्थ गेम्स में चौथे दिन भारत को अब तक दो मेडल मिले हैं। जूडो प्रतिस्पर्धा के 48 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में भारत की सुशीला देवी को दक्षिण अफ्रीका की मिचेला व्हाइटबोई ने मात दी और उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। भारत के नाम यह 7वां मेडल इन खेलों में दर्ज हुआ ।

भारत को मिला 8वां मेडल, जूडो खिलाड़ी विजय ने जीता कांस्य

भारत की सुशीला देवी ने कुछ ही देर पहले जहां सिल्वर मेडल जीता था। वहीं पुरुष खिलाड़ी विजय यादव ने कांस्य पदक अपने नाम कर लिया । इसी के साथ भारत ने कुल 8 पदक जीत लिए हैं।

 पुरुष हॉकी

भारत के हाथों से फिसली जीत, मैच 4-4 से ड्रॉ

भारतीय हॉकी टीम के हाथों से जीता हुआ मैच निकल गया और इंग्लैंड ने आखिरी क्वार्टर में 3 गोल दागते हुए मैच को 4-4 से ड्रॉ करवा लिया।

दूसरी ओर मेंस हॉकी में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया मुकाबला 4-4 से ड्रॉ रहा। भारत ने 3-1 की बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद इंग्लैंड ने जोरदार वापसी करते हुए बराबरी कर ली। भारत के लिए मंदीप सिंह ने दो और ललित उपाध्याय व हरमनप्रीत कौर ने 1-1 गोल किया है।