Improvement of Madhumilan : मधुमिलन चौराहे पर पांच सिग्नल लगेंगे, फुटपाथ बनेगा

बसें रुकने की जगह भी तय होगी, वन-वे में एंट्री रोकी जाएगी

838

Indore : शहर के व्यस्त चौराहों में से एक मधुमिलन चौराहे को की व्यवस्था में सुधार किया जा रहा है। इससे ट्रैफिक सुधार में भी मदद मिलेगी। मधुमिलन चौराहे पर अलग-अलग दिशाओं से आने वाली पांच सड़कें मिलती हैं।

इस वजह से यहाँ कई बार ट्रैफिक के गुत्थम-गुत्था होने के हालात बन जाते हैं। नगर निगम के यातायात शाखा प्रभारी पीसी जैन के मुताबिक ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर योजना बनाई गई है।

ट्रैफिक को आसान और नियोजित बनाने के लिए यहां टर्निंग पॉइंट छोटे और लेफ्ट टर्न चौड़े किए जाएंगे। रोटरी का स्ट्रक्चर में भी बदलाव कर आसपास फुटपाथ बनाए जाने की योजना है।

करीब साढ़े तीन करोड़ की लागत से नगर निगम रीगल तिराहे से मधुमिलन चौराहे तक की सड़क भी संवारेगा, जिसमें ९ महीने का समय लगेगा। इसी कड़ी में चौराहे का विकास भी किया जाएगा।

ये होगी सुधार की योजना

ट्रैफिक अनुमान के अनुसार इस चौराहे से रोजाना करीब एक लाख से ज्यादा वाहन गुजरते हैं। टर्निंग पॉइंट बड़े और लेफ्ट टर्न संकरे होने से यहां अक्सर वाहनों के गुत्थमगुत्था होने की स्थिति बनती है।

पांच में से दो रोड पर सिग्नल हैं। इनके आगे-पीछे रेड-ग्रीन होने से भी वाहन चालक गफलत में पड़ जाते हैं।

पुलिस को अस्थायी बैरिकेड्स लगाकर लगातार ट्रैफिक संभालना पड़ता है। अब बसें रुकने की जगह तय होंगी और वन-वे में एंट्री को सख्ती से रोका जाएगा।

सरवटे से आकर शिवाजी वाटिका तरफ जाने वाली बसें व वाहन रीगल से आने वाले वाहनों से गुत्थमगुत्था होते हैं, इन्हें आमने-सामने होने से रोकने के लिए नेहरू प्रतिमा के सामने भी एक सिग्नल लगाने की योजना हैं।

आरएनटी मार्ग पर श्रीमाया तरफ का लेफ्ट टर्न चौड़ा करेंगे। रोटरी के चारों ओर फुटपाथ बनाए जाएंगे और छावनी वाले रास्ते पर भी फुटपाथ बनाएंगे।

सिग्नल सिस्टम बदलेगा

शिवाजी वाटिका से दवा बाजार होते हुए मधुमिलन की तरफ जाने वाले वाहन छावनी की तरफ से आने वाले वाहनों के कारण जाम में फंस जाते हैं, यहां लेफ्ट टर्न ठीक करने के साथ सिग्नल सिस्टम को बदलेंगे।

मधुमिलन टॉकीज वाली रोड से हनुमान मंदिर की तरफ वन-वे में आने वाले वाहनों पर सख्ती से रोक लगेगी। ये आगे घूमकर मस्जिद वाली रोड से चौराहे पर आ सकेंगे।

शिवाजी वाटिका तरफ जाने वाला लेफ्ट टर्न बिजली कंपनी दफ्तर के कारण अंधे मोड़ जैसा है, इसे भी ठीक किया जाएगा। चौराहे पर मंदिर के आसपास बसें नहीं रुक सकेंगी। बसों के रुकने के लिए कोई एक जगह तय की जाएगी।