मध्यप्रदेश में पहली बार आयोजित होगी फिनस्वीमिंग एवं अंडरवाटर फेडरेशन कप प्रतियोगिता

शिशुकुंज इंटरनेशनल स्कूल में 5 से 7 अगस्त तक होगी स्पर्धा - देशभर के 24 राज्यों से 450 खिलाड़ी व 100 तकनीकी अधिकारी भाग लेंगे

546

 इंदौर। मध्यप्रदेश और इंदौर में पहली बार राष्ट्रीय स्तर की फिनस्वीमिंग नेशनल फेडरेशन कप 2022 प्रतियोगिता का आयोजन मध्यप्रदेश फिनस्वीमिंग एवं अंडरवाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है। मध्यप्रदेश फिनस्वीमिंग एवं अंडरवाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन व आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र दिल्लीवाल ने बताया कि अंडरवाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन इंडिया द्वारा हमें यह मेजबानी सौंपी गई है। यह प्रतियोगिता 5 से 7 अगस्त तक शिशुकुंज इंटरनेशनल स्कूल (नार्थ कैंपस) सांवेर रोड पर आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के मुख्य संरक्षक डिजिआना समूह के सीएमडी सुखदेव सिंह घुम्मन और वरिष्ठ भाजपा नेता गोलू शुक्ला है, जबकि आयोजन के महासचिव चित्रेश शर्मा है।

इस तीन दिनी प्रतियोगिता में संपूर्ण देश की 24 राज्यों के 480 खिलाड़ी आ रहे हैं, जबकि 100 तकनीकी अधिकारी भी प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संचालित करेंगे। प्रतियोगिता में आने वाले सभी खिलाड़ियों व ऑफिशियल्स के ठहरने, भोजन व आवागमन की सुविधाएं आयोजन समिति द्वारा की जा रही है। तीन दिवसीय स्पर्धा के दौरान अलग-अलग सत्रों में कई विशिष्ट अतिथि खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए मौजूद रहेंगे। स्पर्धा का उद्घाटन 5 अगस्त को अपराह्न 4.00 बजे होगा और समापन 7 अगस्त को ।

प्रतियोगिता में कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी व ऑफिशियल्स भी आ रहे है। साथ ही फिनस्वीमिंग फेडरेशन के जनरल सेकेटरी कुलदीप पाटील भी विशेष रूप से आ रहे हैं। सफल खिलाड़ियों को
आकर्षक मेडल व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता में 12 से 70 साल तक के खिलाड़ी भाग लेंगे प्रतियोगिता सबजूनियर, जूनियर, सीनियर और वेटरंस केटेगरी के खिलाड़ियों के लिए रहेगी। स्पर्धा का मुख्य आकर्षण मास्टर्स फिनस्विमर्स रहेंगे। जिसमें 40 से 100 वर्ष तक के मास्टर्स फिनस्विमर्स मेडल के लिए जोर आजमाईश करेंगे मास्टर्स कैटेगरी में स्पर्धा के आयोजन समिति के अध्यक्ष 76 वर्ष के डॉ. सुरेन्द्र दिल्लीवाल भी भाग ले रहे है।

यह जानकारी देते हुए संस्था के राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच हरीश शुक्ला और डॉ. अनुभव प्रधान (सीए) ने बताया कि इसके पहले नेशनल चैम्पियनशिप भारत में आगरा, फरीदाबाद, अहमदाबाद और जोधपुर में हो चुकी है। मध्यप्रदेश में यह आयोजन आयोजन पहली बार हो रहा है। इस स्पर्धा का सीधा प्रसारण डिजिआना टीवी पर होगा। साथ ही सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर भी इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा।