Special Train : पुरी, गंगासागर और कामाख्या देवी के लिए विशेष पर्यटन ट्रेन
Indore : पर्यटकों की सुविधा के लिए रेलवे नवंबर में एक विशेष ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन 10 नवंबर को इंदौर से चलेगी और जबलपुर, पुरी, कलकत्ता होते हुए कामाख्या देवी मंदिर पहुंचेगी। मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) स्वदेश दर्शन विशेष पर्यटन ट्रेन का संचालन कर रही है। रेलवे आरएम कृष्ण कुमार सिंह, मैनेजर बहादुर सिंह कुशल एवं रोनिक भल्ला ने यह जानकारी दी। स्वदेश दर्शन टूरिस्ट ट्रेन (Swadesh Darshan Tourist Train) से यात्रा करने वाले लोगों को जगन्नाथ पुरी (Puri), गंगापुर (Gangasagar) और कामाख्या मंदिर (Kamakhya Mandir) के दर्शन करवाए जाएंगे। यह स्पेशल ट्रेन 10 नवंबर को इंदौर से रवाना होगी। प्रति व्यक्ति 16,950 रुपए खर्च करने होंगे।
इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को 9 रात और 10 दिनों की यात्रा कराई जाएगी। इस स्पेशल ट्रेन में यात्री इंदौर, रानी कमलापति और जबलपुर स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे। इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है। नॉन एसी स्टैंडर्ड होटल में ठहरने और स्थानीय सैर के लिए टूरिस्ट बसों की भी सुविधा दी जाएगी।
पर्यटक रानी कमलापति स्टेशन जबलपुर से भी ट्रेन में सवार हो सकेंगे। यह यात्रा 10 दिनों की रहेगी। इस दौरान पर्यटक पुरी में भगवान जगन्नाथ, कोलकाता में गंगासागर का दर्शन कर सकेंगे। ट्रेन यात्रियों को माता कामाख्या देवी मंदिर के भी दर्शन कराएगी। इसके लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर भी की जा सकती है।