Plane Crash : 16 की मौत, 7 घायल

503

New Delhi: रूसी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 16 यात्रियों की मौत हो गई। 7 लोग घायल हुए हैं। रविवार को तातारस्तान प्रांत में L-410 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई। विमान में 23 यात्री थे।

TASS news agency के अनुसार, आपातकालीन मंत्रालय ने कहा कि विमान में पैराशूट से कूदने वालों का एक समूह सवार था। आगे कहा कि इस मलबे से सात लोगों को जिंदा निकाला गया है। यह विमान L-410 Turbolet था, जो दो इंजन वाला शॉर्ट-रेंज ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट है।

रूस की विमानन सुरक्षा मानकों में हाल ही में सुधार हुआ है। मगर दूर-दराज के क्षेत्रों में पुराने प्लेन की वजह से दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इससे पहले एक पुराना एंटोनोव एएन-26 एंटोनोव विमान पिछले महीने रूस के सुदूर पूर्व में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी। जुलाई में कामचटका में एक प्लेन दुर्घटना में एंटोनोव एएन-26 ट्विन-इंजन टर्बोप्रॉप में सवार सभी 28 लोगों की मौत हो गई थी।