उज्जैन में महाकाल की सवारी के कारण सभी शिक्षण संस्थानों में पुनः सोमवार को अवकाश घोषित

685

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

महाकाल की सवारी में दर्शनार्थियों की रिकॉर्ड तोड़ भीड़ के कारण जिला प्रशासन ने उज्जैन शहर में 8 अगस्त सोमवार को भी सभी शासकीय व अशासकीय स्कूलों में कक्षा 1 से लगाकर 12 तक अवकाश घोषित कर दिया है। ज्ञात रहे कि पिछले सोमवार को भी प्रशासन ने ताबड़तोड़ फैसला लेकर सोमवार को अवकाश घोषित किया था ।

उज्जैन में महाकाल की सवारी के कारण सभी शिक्षण संस्थानों में पुनः सोमवार को अवकाश घोषित

 

इसका मुख्य कारण पुराने शहर कि संकरी गलियों में स्कूल वाहनों के कारण यातायात पूरा ठप हो जाता है, और महाकाल के दर्शन हेतु सोमवार को 3 से 4 लाख श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं इसी कारण प्रशासन ने यह निर्णय लिया। इसी बीच निजी शिक्षा संस्थानों ने कलेक्टर से मांग की है कि रविवार को शालाएं लगाने का अनुमति दी जाए ,जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान ना हो अब देखना है कलेक्टर इस मांग को पूरा करते हैं या नहीं।