छतरपुर: जिले की गौरिहार ब्लॉक के ग्राम पंचायत गहबरा के प्राचीन दीना तालाब को नीति आयोग के अंतर्गत जिले में चिन्हित किये गए 168 तालाबों में डि-सिल्टिंग का कार्य शुरू किया गया। तालाब से गाद एवं मिट्टी बाहर निकालने से तालाबों का गहरीकरण हुआ। तालाबों के कैचमेंट एरिया में फीडर चेनल का निर्माण होने से जारी मानसून सत्र में तालाबों में पानी भरने लगा है।
छतरपुर कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशन और सतत समीक्षा किये जाने के सफल परिणाम सामने आए हैं। जहां ग्राम पंचायत गहबरा तालाब से करीब 3 हजार 920 घन मीटर गाद एवं मिट्टी निकली गई थी। वर्तमान में यह तालाब लबालब भरा है।
फीडर चेनल के बनने से पूर्व में सूखे रहने वाले तालाबों में एकत्रित होकर पूरा पानी तालाब में भरने से वॉटर लेवल बढ़ा है। जिसके दूरगामी परिणाम बड़े ही सुखद होंगे। लोगों को इसका बड़ा लाभ मिलेगा और जनजीवन बेहतर/सुखमय होगा।
तो वहीं इस तालाब में जल वृद्धि होने से करीब 4-5 गांवों के 80 किसानों को सिंचाई का लाभ मिलेगा और 20 एकड़ रकबे में सिंचाई में वृद्धि होगी। साथ ही स्थानीय लोगों को आजीविका के लिए अवसर मिल सकेंगे।