Raksha Bandhan 2022; क्यों नहीं बांधते भद्रा में राखी

924

Raksha Bandhan 2022; क्यों नहीं बांधते भद्रा में राखी

रक्षाबंधन का त्योहार 11 अगस्त को मनाया जाएगा. इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया भी है.
भद्रा में राखी बांधना ही नहीं कोई भी शुभ कार्य करने की मनाही होती है,इस बार रक्षा बंधन की दो तिथियों को लेकर कंफ्यूजन है, वहीं 11 अगस्त को पूरे दिन भद्रा का साया है। भद्रा के समय राखी नहीं बांधना चाहिए। दरअसल 11 अगस्त को पूर्णिमा तिथि सुबह 10.38 बजे शुरू होगी और 12 अगस्त को सुबह 7 बजे खत्म होगी। लेकिन भद्रा 11 अगस्त को सुबह 9.30 बजे लग जाएगी और 11 अगस्त की रात 8.30 बजे तक रहेगी। शास्त्रों के अऩुसार भद्रा के समय में राखी नहीं बांधी जाती, इसलिए 11 अगस्त को साढ़े आठ बजे के बाद राखी बांधी जा सकती है।
bff9b5c7b6706ac627e28098ef3e6af487dd74f27c800f34ec84f138c961c645
एक पौराणिक कथा ये है कि शास्त्रों की मानें तो भद्रा शनिदेव की बहन हैं। सूर्यदेव और छाया की बेटी और शनिदेव की बहन बहुत क्रूर स्वभाव वाली है, वह अक्सर कोई भी शुभ कार्य होने में विघ्न डालती थी।
3718c21b0b7b1dfdf5b7428a2e3bdadea133851cbad8f3aa02780a768e71a2cb
किसी भी यज्ञ आदि उसके होते नहीं हो पाते थे, ऐसे में सूर्य भगवान बहुत परेशान थे, उन्होंने अपनी परेशानी ब्रह्मा जी को बताई और उनसे समाधान मांगा। ब्रह्मा जी ने कहा कि भद्रा तुम केवल अपने काल में शुभ कार्य में विघ्न डाल सकती है, तुम्हारे काल के खत्म होने के बाद तुम किसी के शुभ कार्य में विघ्न नहीं डालोगी।