भोपाल. कांग्रेस के स्टार प्रचारक रहे मिर्ची बाबा 22 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे।
इसी बीच मिर्ची बाबा के मोबाइल फोन की आज जांच की गई जिसमें कई महिलाओं से चैटिंग करने के सबूत मिले हैं। माना जा रहा है कि मोबाइल के रिकॉर्ड से कई राज खुले हैं।
बता दें कि बाबा को आज सुबह दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उन पर एक महिला से भोपाल में दुष्कर्म का आरोप है। एक महिला द्वारा की गई एफआईआर के बाद ग्वालियर में गिरफ्तार किए गए।
रायसेन निवासी महिला बच्चा पैदा नहीं होने पर जुलाई महीने में मिर्ची बाबा के संपर्क में आई थी। मिर्ची बाबा ने जुलाई महीने के मध्य में उसे भोपाल के मिनाल रेसीडेंसी स्थित अपने निवास पर बुलाया और तंत्र-मंत्र के नाम पर उसके साथ दुष्कर्म कर आबरू लूट ली।
महिला ने जब दुष्कर्म का विरोध किया तो कथित संत मिर्ची बाबा ने अपने राजनीतिक रसूख का हवाला देकर धमकी देते हुये महिला को चुप करा दिया। किसी के सामने मुंह खोलने पर जान से देख लेेने की धमकी भी दी गई थी।
पीडि़ता ने पिछले दिनों की गई शिकायत में पुलिस को बताया कि जब वह मिर्ची बाबा से मिलने गई तो बाहर मौजूद पहरेदार उसे लेकर अंदर गये। उनके सामने पहरेदार हमें छोड़कर वापस आ गए। इसके बाद मिर्ची बाबा ने महिला को खाने के लिए भभूत दिया। महिला भभूत खाते ही बेहोश हो गई।
महिला को जब होश आया तो उसके शरीर पर एक भी कपड़े नहीं थे, उसकी आबरू लूटी जा चुकी थी। मिर्ची बाबा की धमकी के कारण डरी सहमी महिला जान बचाकर वापस गांव चली गई। परिजनों ने गांव में उससे गुमशुम रहने का कारण जानना चाहा तो पूरे मामले का खुलासा हो गया।
कल महिला अपने पति के साथ भोपाल के महिला थाने पहुंची और प्रकरण दर्ज करा दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अफसरों ने मिर्ची बाबा की लोकेशन निकाली तो पता चला कि बाबा ग्वालियर में स्थित होटल नारायण में ठहरा हुआ है। इसके बाद पुलिस की टीम ग्वालियर पहुंची, जहां क्राइम ब्रांच ग्वालियर की मदद से उसे पकड़ लिया गया।