रक्षाबंधन से पहले अचानक रद्द हुई ये 68 ट्रेनें, जानिए क्या है वजह

1108
(Oxygen Support)

रक्षाबंधन से पहले अचानक रद्द हुई ये 68 ट्रेनें, जानिए क्या है वजह

रक्षाबंधन के चलते कई ट्रेनों में लोगों को टिकट नहीं मिल रही है, तो वहीं दूसरी ओर रेलवे ने तीसरी रेल लाइन के लिए रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और नागपुर आवागमन करने वाली 68 ट्रेनें को रद्द कर दिया गया है।

इसकी वजह से यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों पर चलने वाली ट्रेनों से यात्रा करनी पड़ रही है। ट्रेन के रद्द होने से सबसे ज्यादा परेशानी उन यात्रियों को हो रही है जिन्होंने कनेक्टिंग ट्रेन पकड़ने के हिसाब से अपने रिजर्वेशन करवाए थे।

68 trains were suddenly canceled before Rakshabandhan: हाल ही में जारी एक आदेश के अनुसार राजधानी भोपाल से 68 ट्रेनें को रद्द कर दिया गया है।

राजधानी भोपाल से ही 125 से ज्यादा रिजर्वेशन कनेक्टिंग ट्रेनों के लिए टिकट बनवाए जाते हैं, ऐसे में ट्रेनें के रद्द होने से लोगों को खासी परेशानी हो रही है। इनमें उन ट्रेनों का नाम है जो ज्यादातर रायपुर–बिलासपुर–दुर्ग–टाटा नगर के साथ ही नागपुर-भुसावल रूट्स में चलती है।

आपको बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मण्डल रीटा स्टील साइडिंग चालू करने के लिए कन्हान जंक्शन स्टेशन यार्ड मॉडिफिकेशन और वर्तमान पैनल को बदलने के लिए 6 जुलाई से लेकर 8 जुलाई तक प्री नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया गया है। वहीं आज से दिनाक 14.08.2022 तक नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है।