Mining Inspector Suspend: खनिज अधिकारी को नोटिस

MP के नरसिंहपुर जिले का मामला

831

Mining Inspector Suspend: खनिज अधिकारी को नोटिस

MP के नरसिंहपुर जिले का मामला

भोपाल: अवैध खनिज परिवहन के मामले में जप्त किए गए ट्रैक्टर को अनाधिकृत रूप से छोड़ने पर नरसिंहपुर के कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने खनिज निरीक्षक श्री सुमित गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया है। यह कार्यवाही मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम के प्रतिकूल पाए जाने पर की गयी है
एसडीएम गाडरवारा के प्रतिवेदन पर उक्त कार्यवाही की गयी है। खनिज निरीक्षक श्री गुप्ता द्वारा बग़ैर वैधानिक कार्यवाही के गाडरवारा थाने में जप्त कर लाए गए उक्त ट्रैक्टर को छोड़ दिया गया। ज़िला खनिज अधिकारी के अनाधिकृत निर्देशों के परिपालन मे यह कृत्य किया गया है ।इस संबंध में एसडीएम गाडरवारा को जांच के निर्देश दिये गए हैं।
जिला खनिज अधिकारी को अवैध खनिज परिवहन की शिकायतें प्राप्त होने पर कोई कार्यवाही नहीं करने,वरिष्ठ अधिकारियों से तथ्यों को छुपाने,उदासीनता एवं लगातार लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।