धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट
Dhar : भारूड़पुरा के निचले ग्राम कोठिडा में कारम नदी का नवनिर्मित बांध से लीकेज हो गया। धार जिले में भी लगातार बारिश हो रही है और बांध में बारिश का पानी बढ़ने के कारण यह लीकेज हुआ है।
इस मामले को प्रशासन और जन संसाधन विभाग ने गंभीरता से लेते हुए पानी का लीकेज रोकने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं राजस्व विभाग ने बांध के निचले क्षेत्र में बसे हुए 11 गांव को अलर्ट जारी कर दिया।
कलेक्टर पंकज जैन ने बताया कि ये मिट्टी का बांध है और अभी निर्माण स्थिति में ही है। पहली बार इसमें पानी भरा गया है। चिंता की बात नहीं है। विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया है। राज्य स्तर के अधिकारियों को भी सूचना दी गई है, वे भी इसके निरीक्षण के लिए आ रहे हैं।
आज एक बजे सूचना मिली थी कि इसमें पानी लीकेज हो रहा है तो उसे देखने और उसमें जो भी सुरक्षा व्यवस्था करनी है और इसमें जो विभाग को कदम उठाना है, तो विभाग वो सब कर रहे हैं।
पुलिस व्यवस्था के लिए सभी अधिकारी यहां मौजूद है और राज्य स्तर से भी अधिकारियों का दल आ रहा है और हमारे इंदौर संभाग से तो पहुंच गए है। इसमें जो भी सुधार वाले इशु है, उस पर विचार करके उसे एग्जीक्यूट किया जाएगा। इसके नीचे के डाउन हिस्ट्री में 11 गांव आते है वहां अलर्ट किया गया है।
इस संबंध में कार्य विभाग जल संसाधन के SDO एसके सिद्दीकी ने बताया कि इसमें एक मामूली सा लीकेज हुआ। इसमें एक मोटर का पानी लगातार बह रहा है। यह बहुत बड़ा रिसाव नहीं है। उन्होंने कहा कि बांध में बहुत ज्यादा नुकसान नहीं हुआ या फूटने की स्थिति नहीं है। इसलिए इसको भी हमने बड़े स्तर पर रोकने के लिए काम शुरू कर दिया है।
उन्होंने बताया कि इसमें हम मुरम डालकर पानी का रिसाव रोकने की कोशिश में लगे है। इसके लिए बहुत तेजी से काम कर रहे है। मशीने भी लगाई गई है। यहाँ युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है। बहुत जल्द ही इस पानी को रोकने में सफलता मिल जाएगी। कुछ हद तक हमें पानी को रोकने में सफलता मिल भी गई है।