दिल्ली के रामलीला मैदान में 28 अगस्त को कांग्रेस की ‘महंगाई’ पर हल्ला बोल महारैली, MP के वरिष्ठ नेता होंगे शामिल

प्रदेश भर के सभी बाजारों, मंडियों व अन्य स्थानों पर कांग्रेस करेगी 17 से 23 अगस्त तक महंगाई पर चर्चा

478
महिला कांग्रेस की उपाध्यक्षों को तवज्जो देने बैठक हुई

भोपाल: कांग्रेस पार्टी देश भर में व्याप्त मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी द्वारा बीते 5 अगस्त को देश भर के सभी प्रदेशों में राजभवन घेराव का घेराव किया गया। इस घेराव कार्यक्रम में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी समेत कांग्रेस के सभी सांसदों ने हिस्सा लिया और अपनी गिरफ्तारियां दीं। वहीं सीडब्ल्यूसी मेंबर एवं वरिष्ठ नेतागण, कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री आवास का घेराव किया।

अभा कांग्रेस के निर्देश पर आगामी 28 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई पर हल्ला बोल महारैली आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें देश भर के कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता भाग लेंगे। वहीं कांग्रेस द्वारा देश भर के सभी बाजारों, मंडियों व उपयुक्त स्थानों पर 17 से 23 अगस्त तक मंहगाई पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी ने निर्देश जारी कर कहा है कि प्रदेश के सभी जिला, शहर, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों, जिला प्रभारियों, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, विधानसभा 2018 और लोकसभा 2019 के प्रत्याशी और मोर्चा संगठनों, विभागों व प्रकोष्ठों के अध्यक्षों सहित अन्य जनप्रतिनिधि 17 से 23 अगस्त तक प्रदेश भर में स्थानीय स्तर पर सभी बाजारों, मंडियों व अन्य उपयुक्त स्थानों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जाकर महंगाई पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित करें।

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के युवाओं और आम लोगों को कैसे-कैसे सपने दिखा रहे थे। अपने हर भाषण में वादा करते थे कि सत्ता में आते ही बेरोजगारी और महंगाई को खत्म कर देंगे। बहुत हुई महंगाई की मार जैसे नारों की गूंज आज हर जगह सुनाई दे रही है। मोदी जी को सत्ता में आये 8 साल से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन महंगाई और बेरोजगारी कम होने की बजाए आसमान छू रही है। पेट्रोल, डीजल, सीएनजी एवं रसोई गैस लेकर अनाज, दालंे, खाद्य तेल जैसी जरूरी वस्तुओं की कीमतें भी आसमान छू रही हैं।

वहीं मोदी सरकार द्वारा आटा, चावल, दही, पनीर, शहद जैसी रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाये जाने से महंगाई और बढ़ी है, यहां तक कि पेंसिल, कटर और अस्पताल के बेड और शमशान घाट निर्माण पर भी जीएसटी लगा दी गई है। कुल मिलाकर लोग बरोजगारी और महंगाई की दोहरी मार झेलने को मजबूर है। कांग्रेस पार्टी इस कठिन समय में जनता के साथ खड़ी है। कांग्रेस पार्टी संसद से लेकर सड़क तक लगातार बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ आवाज बुंलंद कर रही है।