Rakesh Jhunjhunwala Death: शेयर बाजार के बादशाह राकेश झुनझुनवाला का निधन

इसी सप्ताह उनकी 'आकासा एयरलाइंस' लांच हुई 

681

Rakesh Jhunjhunwala Death: शेयर बाजार के बादशाह राकेश झुनझुनवाला का निधन

Mumbai : राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया। उन्हें शेयर मार्केट का बादशाह माना जाता था। मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में राजेश झुनझुनवाला ने अंतिम सांस ली है। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें यहां भर्ती कराया गया था उनकी मौत का कारण मल्टी ऑर्गन फेल्योर बताया गया।

डॉक्टरों की एक टीम उन्हें बचाने की लगातार कोशिश की, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। उन्हें कल शाम को ही हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत लगातार खराब चल रही थी। कहा जाता था कि जिस शेयर पर झुनझुनवाला पैसा लगाते थे, वो सबसे ज्यादा मुनाफे वाला होता था।

राकेश झुनझुनवाला का जन्म हैदराबाद के तेलंगाना में हुआ था। बाद में वे अपने पिता के साथ मुंबई शिफ्ट हो गए थे। वे पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट थे, लेकिन बाद में शेयर बाजार के वॉरेन बफे के नाम से उन्हें पहचान मिली। उन्हें बाजार का जादूगर भी कहा जाता था वे जिस तरह वो मार्केट में इनवेस्ट करते थे, उसके लिए उन्हें तमाम दिग्गज फॉलो करते थे।