UPDATE- CM’s Statement On Karam Dam: जितनी उम्मीद थी, उस गति से पानी नहीं निकला! स्थिति नियंत्रण में, खतरे की बात नहीं

 CM ने कहा- यह समय राजनीति करने का नहीं, बल्कि जनता की सुरक्षा का है

853

Bhopal : धार जिले के कारम डैम में तीन दिन पहले आई रिसन से उभरे खतरे को लेकर CM शिवराज सिंह ने आज सरकार की तैयारियों और किए जा रहे उपायों की जानकारी एक वीडियो जारी करके दी। उन्होंने उन ग्रामीणों के प्रति आभार भी व्यक्त किया जो सरकार की अपील पर अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए! CM ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है, खतरे की बात नहीं है! उन्होंने बिना नाम लिए कांग्रेस पर भी उंगली उठाई कि ये समय राजनीति करने का नहीं, बल्कि जनता की सुरक्षा का है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं अपनी पूरी टीम के साथ अभी भी वल्लभ भवन के कंट्रोल रूम में बैठा हूं। CS, DGP और ACS सहित पूरी टीम धार जिले के कारम बांध पर नजर रखे हुए है। जनता पूरी तरह से सुरक्षित रहे, इसके लिए युद्ध स्तर पर प्रयास चल रहे हैं। स्थिति नियंत्रण में है। कल हमने बायपास चैनल बनाकर पानी की निकासी शुरू की थी। उम्मीद थी कि एक बार पानी की निकासी प्रारंभ होने के बाद जो मिट्टी के पाल बनी हुई है वो और चौड़ी होगी और पानी तेजी से निकलेगा। लेकिन, पाल के मजबूत होने के कारण वह पानी प्रेशर से नहीं निकल रहा! हमारी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा पानी बांध से निकाला जाए। कल जो 10 क्यूसेक पानी का बहाव था, हम उसे बढ़ाकर आज 35 क्यूसेक तक ले गए हैं।

CM ने कहा कि इसे और बढ़ाने के जो भी उपाय हो सकते हैं, वह हम कर रहे हैं। हमारी प्राथमिकता है जनता को सुरक्षित रखना और जनता सुरक्षित स्थानों पर है। लेकिन, जल्दी से जल्दी पानी खाली करके हम पूरी तरह से सुरक्षित माहौल बना लें, इस बात की कोशिश हमारी पूरी टीम कर रही है। डैम साइट पर भी हमारे तीन तीन मंत्री उपस्थित हैं तुलसी सिलावट, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव और प्रभु राम चौधरी। इसके अलावा दिल्ली से आए हुए विशेषज्ञ भी वहां उपस्थित है। चीफ इंजीनियर, ENC समेत हमारी बाकी टीम में IG, कमिश्नर, कलेक्टर, एसपी समेत सभी फील्ड के सभी अधिकारी वहां हैं।

उन्होंने कहा कि चिंता की बात नहीं है। लेकिन, जब तक हम पूरा पानी बांध से नहीं निकाल लेते, हम चैन से नहीं बैठेंगे। मैं इतना जरूर कहूंगा कि संकट के समय आरोप-प्रत्यारोप के बजाय राजनीतिक दलों की सीमाओं से ऊपर उठकर हमारा पूरा ध्यान जनता की सुरक्षा पर होना चाहिए, ताकि हम विश्वास का वातावरण भी निर्मित कर सके। क्योंकि, यह समय राजनीति करने का नहीं है, बल्कि परिस्थितियों को नियंत्रित करके लोगों को सुरक्षित रखने का है। इसके लिए मैं सभी का सहयोग चाहता हूं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं अपने उन भाइयों और बहनों का आभारी हूं, जिन्होंने प्रशासन की बात मानी और सुरक्षित ऊंचे स्थानों पर गए। उनको दिक्कत हुई है, मैं मानता हूं। घर के बाहर जाने में दिक्कत होती है। यह स्वाभाविक भी है। लेकिन, वे पूरा सहयोग कर रहे हैं और हमारी भी प्रतिबद्धता है। अपनी जनता की जिंदगी की सुरक्षा, मवेशियों को कोई नुकसान न पहुंचे और इसके अलावा हम लगातार कर रहे हैं कि गांव को भी कोई नुकसान न पहुंचे। आप सबका पूरा सहयोग मिलेगा यह मेरा विश्वास भी है और यह मेरी अपील है।