छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: देशभर में आजादी की 57वीं वर्षगांठ और आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया जहां इसकी चहुँओर घर-घर, गली-गली, जन-जन, और हर दिल में धूम रही।
तो वहीं अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस पर एक अलग ही और अनोखा नजारा देखने को मिला जब एक महिला देशभक्ति गानों की धुन मदमस्त होकर थिरकती नजर आई।
वीडियो में यह महिला अकेली सड़क किनारे देशभक्ति के गानों की धुन पर लीन तिरंगा झंडा के पास डांस करती रही, जिसे देखने वहां से निकल रहे लोगों का हुजूम लग गया और नजारा लोगों ने अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर लिया जो कि अब सोशल मीडिया पर जमकर वॉयरल हो रहा है।
लोगों की मानें तो यह नजारा जिला मुख्यालय छत्रसाल चौक के पास का बताया जा रहा है। जहां एक महिला बहुत देर तक अकेली देश भक्ति के गाने मे डांस करती रही और लोग उसे देखकर बीडियो बनाते रहे।