चुनाव में गड़बड़ी करने वालों की जानकारी PHQ तलब, SP को नजर रखने के दिए निर्देश

536

भोपाल: प्रदेश की 3 विधानसभा और एक लोकसभा की सीट पर हो रहे उपचुनाव में अपनी दबंगाई या बदमाशी के दम पर चुनाव को प्रभावित करने की आशंका वाले बदमाशों की जानकारी पुलिस मुख्यालय ने तलब की है। उपचुनाव वाले जिलों से इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने यह जानकारी मांगी है।

दरअसल जिला से ऐसे बदमाशों की जानकारी मांगी है जो पूर्व में भी चुनाव या मतदान के दौरान गुंडागर्दी दिखा चुके हैं।
उपचुनाव में कोई गड़बड़ी न हो इसे लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है। पुलिस मुख्यालय ने जिन जिलों में उपचुनाव हो रहे हैं वहां के पुलिस अधीक्षकों से ऐसे लोगों की जानकारी मांगी है, जिन्होंने पूर्व के विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बदमाशी की हो और उनका पुराना पुलिस रिकॉर्ड भी हो। वहीं पुलिस मुख्यालय की स्पेशल ब्रांच भी ऐसे लोगों की जानकारी अपने संभाग के पुलिस अधीक्षकों के जरिए एकत्रित कर रही थी।

इन जिलों को भेजना है जानकारी

खंडवा, बुरहानपुर, खरगौन, देवास, अलीराजपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़ और सतना जिलों से यह जानकारी आना है। पुलिस मुख्यालय बुलाई गई जानकारी में उपचुनाव वाले क्षेत्रों में पूर्व के चुनाव की प्रक्रिया के दौरान गड़बड़ी या बदमाशी करने की डिटेल्स भी भेजी जाएगी। पुलिस मुख्यालय ने ऐसे लोगों पर नजर रखने के निर्देश पुलिस अधीक्षक को देगा। गड़बड़ी करने पर उन्हें तुरंत हिरासत में लेकर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए जाएंगे।