Building Permit Approval : हजार स्कवेयर फीट के नक्शे 72 घंटे में स्वीकृत होना शुरू

प्राप्त हुए 22 आवेदनों पर समय सीमा में फैसला हुआ

837

Indore : महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने पदभार ग्रहण के बाद आदेश दिए थे, कि शहरी सीमा में एक हजार स्क्वेयर फीट के आवासीय नक्शे आवेदन प्राप्ति के 72 घंटे की समय सीमा में स्वीकृत किए जाएं, जिससे नागरिकों को आसानी से भवन अनुज्ञा स्वीकृत प्राप्त हो सके।

इस आदेश के बाद निगम आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा नागरिक सुविधा की दृष्टि से समस्त भवन अधिकारी, भवन निरीक्षको, ऑटो डीसीआर, उपयंत्रियों को ऐसे आवासीय भूखंड जिनका क्षेत्रफल 1 हजार वर्गफीट अथवा उससे कम हो, भवन अनुज्ञा की अनुमति आवेदन प्राप्ति के 72 घंटे में जारी करने के निर्देश दिए थे।

महापौर ने बताया कि गत 6 अगस्त को दिए आदेश के क्रम में भवन अनुज्ञा शाखा में शहरी सीमा में 1 हजार स्के.फीट व उससे कम क्षेत्रफल के आवासीय नक्शे स्वीकृति के 22 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिन नक्शो की स्वीकृति 72 घंटे की समय सीमा में दी जाकर भवन अनुज्ञा जारी कि गई है, यह व्यवस्था आगे भी निरंतर जारी रहेगी।