Indore : रेलवे के सफाईकर्मी ने इंदौर-भोपाल ट्रेन में मिला साढ़े तीन लाख रुपए की ज्वेलरी से भरा बैग पुलिस को लौटाया। मामले में पुलिस ने बैग से बैग के मालिक का मोबाइल नंबर निकालकर उनसे संपर्क कर इंदौर बुलाया और बैग लौटा दिया।
पुलिस के मुताबिक बैग किसी और ट्रेन से चोरी हुआ था, जिसे चेंकिग के चलते आरोपी इंदौर भोपाल ट्रेन में छोड़कर भाग गया। अब मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।
रेलवे एसपी निवेदिता गुप्ता ने बताया कि 7 अगस्त की रात ढाई बजे जयपुर-हैदराबाद ट्रेन उज्जैन रेलवे स्टेशन पर आकर रूकी थी। यहां श्रीकांत पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी सिगरोली महाराष्ट्र की पत्नी का लेडीज बैग जिसमें साढ़े तीन लाख रुपए कीमत के जेवर, नकदी और मोबाइल रखे थे, चोरी हो गया था। यहीं पर रात में भोपाल-इंदौर ट्रेन भी रुकी थी। चोर इस ट्रेन में चढ़ गया।
लेकिन, ट्रेन में पुलिस चेंकिग होने के चलते बदमाश इसे सीट के नीचे छोड़कर भाग गया। इंदौर के यार्ड में सफाई के दौरान सूरज पुत्र महावीर इवने को बैग मिला। बैग में खोला तो उसने ज्वेलरी ओर मोबाइल रखे थे। सूरज ने इसे बाद में रेलवे पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
एसपी ने नकद इनाम दिया
एसपी निवेदिता गुप्ता ने 15 अगस्त पर सूरज को एक हजार के नकदी इनाम से दिया। वहीं उसे रेलवे की तरफ से एक प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। शासन की और से इनाम दिए जाने के लिए भी पत्र लिखा है। अधिकारियों के मुताबिक मामले में वारदात करने वाले आरोपी को लेकर सीसीटीवी फुटेज निकाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।