ओंकारेश्वर से जयप्रकाश पुरोहित की रिपोर्ट ओंकारेश्वर
ओंकारेश्वर: आज सुबह ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी का जल स्तर खतरे के निशान से 2 मीटर ऊपर बह रहा है
ओंकारेश्वर बांध से बुधवार शाम से लगातार सभी 23 गेटो से 20532 क्युमेक्स पानी डिस्चार्ज हो रहा है।
सभी टरबाइन डिस्चार्ज 11000 से ऊपर जाने पर बन्द कर दी गई थी ।। बांध में जल भराव का लेबल 194.64 मीटर है । इंदिरा सागर बांध से पानी डिस्चार्ज कल से एक जैसा चल रहा है । ओंकारेश्वर में जल स्तर खतरे के निशान से 2 मीटर ऊपर बह रहा है । सभी घाट जलमग्न है। परिक्रमा मार्ग पिछले घाट से बंद है। मोटक्का पुल से नर्मदाजी एक मीटर नीचे स्थिर है। पुल मंगलवार रात्रि से बंद कर दिया गया है । आवागमन एक्वाडक्ट पुल से किया जा रहा है। बड़े वाहन प्रतिबंधित है। मोटक्का पुल के दोनो तरफ बड़े वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है ।
प्रशासन मुस्तेद है। हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है। खंडवा जिले के आला अधिकारी कलेक्टर अनूपसिंह, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने मोटक्का का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकरियों को आवश्यक निर्देश दिये।