जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के नाम पर हुए फर्जीवाड़ा के लिए जांच कमेटी नियुक्त

554

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिले के नौगांव तहसील के अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु 36 छात्रों को प्रवेश के दौरान उनके कागजों में कमी बताकर अपात्र किया गया था। जिसकी शिकायत होने पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा एक जांच दल नियुक्त किया है।

इस जांच दल में डीसी गुप्ता बीओ नौगांव, हफीज खान प्राचार्य उ.मा. विद्यालय अलीपुरा, ब्योम जार्ज प्राचार्य हाई स्कूल सड़वा, कविता सिंह जीटीओ नवोदय विद्यालय नौगांव एवं विपिन दीक्षित परीक्षा प्रभारी कार्यालय छतरपुर इन पांच लोगों को जांच दल में नियुक्त किया है। यह इन छात्रों के प्रकरणों की जांच कर अपना प्रतिवेदन सौंपेंगे।

गौरतलब हो कि जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वीं में प्रवेश दिलाने के नाम पर काफी समय से लेनदेन की शिकायतों का सिलसिला चल रहा था।

योग्य छात्रों को उनके कागजों में कमी दिखाकर अपात्र किया जा रहा था और प्रायवेट स्कूलों के संचालकों द्वारा अपनी सैटिंग के माध्यम से कमजोर बच्चों का प्रवेश दिलाया जा रहा था।

इस गोरख धंधे में नवोदय विद्यायल के प्राचार्य की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है। फिलहाल शिकायत होने डीईओ के द्वारा आज एक आदेश जारी कर जांच दल गठित कर दिया है जो अपनी जांच रिपोर्ट सात दिवस के अंदर सौंपेगे।