इंदौर: इंदौर में गोगा नवमी के पावन पर्व पर जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ,महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, विधायक आकाश विजयवर्गीय और अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ राजवाडा पर सफाई अभियान चलाया और समाज के प्रति अपने कर्तव्य को निभाने के लिए एक संदेश दिया।
इंदौर में गोगा नवमी पर सफाई मित्रो द्वारा भव्य जुलूस निकाला जाता है और सफाई मित्र अवकाश पर रहते है। इस कारण सफाई के प्रति सभी की जिम्मेदारी को निभाते हुए आज मंत्री श्रीं सिलावट ने महापौर इंदौर के साथ सफाई व्यवस्था की कमान संभाली।