Heavy Rain Alert : मध्य प्रदेश, हिमाचल, उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट

चार दिन भारी बारिश की चेतावनी, वैष्णो देवी की यात्रा रोकी गई

1347
MP Weather Update : इंदौर में लगातार बारिश का दौर, आसपास के जिलों में भी बूंदाबांदी

Heavy Rain Alert : मध्य प्रदेश, हिमाचल, उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट

New Delhi : कई राज्यों में भारी बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई। मध्य प्रदेश के चार जिलों में मूसलाधार से अत्यधिक मूसलाधार बारिश का अनुमान जताते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। प्रदेश के बड़े हिस्से में रुक-रुक कर बारिश हो रही है।

मौसम विभाग ने नरसिंहपुर, दमोह, सागर और छतरपुर जिलों के लिए 115.6 मिमी या उससे अधिक बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अनुमान लगाते हुए ‘ऑरेंज और येलो अलर्ट’ जारी किया है। अगले 5 दिनों में मध्यम से भारी बारिश देखने को मिलेगी।


Read More… MP Weather : MP में दो दिन के लिए भारी बारिश का दौर शुरू, चार संभागों में ज्यादा असर 


उधर हिमाचल प्रदेश में अगले 12 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, 24 अगस्त तक बाकी दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया। जम्मू-कश्मीर में भी भारी बारिश का खतरा बना हुआ है। माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कहा कि भारी बारिश के मद्देनजर एहतियात के तौर पर रात के समय माता वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की आवाजाही रोक दी गई है। भारतीय मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि उत्तरी झारखंड में भी बारिश की संभावना है। इसके अलावा पूर्वी मध्य-प्रदेश, झारखंड, उत्तरी ओडिशा के कुछ राज्यों और छत्तीसगढ़ में भी बारिश का अनुमान है।

बाढ़ का खतरा पैदा हुआ

ओडिशा के उत्तरी हिस्से में शुक्रवार रात भारी बारिश होने के कारण कई नदियों के उफनाने से बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। राज्य महानदी नदी प्रणाली में पहले ही बाढ़ की मार झेल रहा है, जहां 500 गांवों में लगभग 4 लाख लोग फंसे हुए हैं। आईएमडी ने कहा कि भारी बारिश के कारण गहन दबाव क्षेत्र अगले 24 घंटों तक सक्रिय रहेगा और धीरे-धीरे कमजोर होगा। आईएमडी ने कहा कि शुक्रवार रात ओडिशा के दो स्टेशनों में अत्यधिक भारी बारिश, 27 अन्य में बहुत तेज बारिश जबकि 49 स्टेशनों पर भारी बारिश दर्ज की गई।