Look Out Notice : मनीष सिसोदिया और 12 अन्य के देश छोड़ने पर रोक, लुक आउट नोटिस जारी
New Delhi : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत 13 लोगों के देश छोड़ने पर रोक लगा दी गई। CBI ने इन सभी के लिए लुक आउट नोटिस जारी किया है। आबकारी नीति को लेकर विवादों में घिरे मनीष सिसोदिया के घर समेत कई ठिकानों पर शुक्रवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की टीम ने छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान CBI ने कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद किए, जिनकी जांच चल रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी!
CBI कार्रवाई के बाद मनीष सिसोदिया और पार्टी नेता BJP और PM नरेंद्र मोदी पर हमलावर हो गए। उन्होंने ट्वीट करके कहा ‘बीजेपी और CBI छापों के बारे में मोदी जी के इस बयान को ज़रूर सुने! अगर नहीं सुना तो आप एक बहुत बड़े सच को जानने से वंचित रह जाएंगे!’ उन्होंने PM मोदी का पुराना वीडियो साझा करते हुए उन पर तंज किया! लिखा ‘माना कि धीरे धीरे तो, मौसम भी बदलते रहते हैं, आपकी रफ़्तार से तो, हवाएं भी हैरान हैं साहब!’
Read More… MP News: ब्राह्मणों को लेकर आपत्तिजनक बयान देने वाले प्रीतम लोधी भाजपा से निष्कासित
मालूम हो कि जांच एजेंसी ने दावा किया है कि सिसोदिया के निकट सहयोगी की कंपनी को कथित रूप से एक करोड़ रुपए का भुगतान किया गया। जबकि, सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया। वे CBI की जांच तथा उसकी छापेमारी से भयभीत नहीं हैं!