Sarpanch Caught : NOC के लिए घूस लेते नव निर्वाचित सरपंच पकड़ाया
Seoni : प्रदेश में अभी तक भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के रिश्वत लेने के मामले सामने आते रहे हैं। लेकिन, इस बार घूसखोरी का दाग जनप्रतिनिधियों पर लगा है। जबलपुर लोकायुक्त टीम ने एक नव निर्वाचित सरपंच के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। लोकायुक्त टीम ने सिवनी जिले में नव निर्वाचित सरपंच को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कियाl
जानकारी के अनुसार मामला सिवनी जिले के घंसौर का बताया गया है। ग्राम पंचायत सुचानमेटा का निर्वाचित सरपंच शिवकुमार उइके को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।
आरोपी सरपंच ने फरियादी मुकेश गोल्हानी से ईंट प्लांट लगाने के लिए एनओसी देने की एवज में रिश्वत मांगी थी। यह कार्रवाई जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने की है। इससे पहले भी नवनिर्वाचित सरपंचों पर इस तरह की कार्रवाई की गई है।