लखनऊ ब्यूरो
लखनऊ। भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष और उप्र ओलंपिक संघ के महासचिव डा. आनंदेश्वर पाण्डेय की फेक अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करके छवि बिगाड़ने की फिर कोशिश की शिकायत पुलिस आयुक्त से की गई है।
डा. आनंदेश्वर ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनकी छवि धूमिल करने के लिए पिछले दो तीन वर्षों से कुछ असामाजिक तत्व किसी अन्य के लिए कार्य कर रहे है।
पांडेय का आरोप है कि आईओए के चुनाव कुछ समय में होने वाले हैं जिसमें उन्हें भाग लेना है, मगर संघ के कुछ पूर्व और मौजूदा पदाधिकारियों ने उन्हें चुनाव में भाग न लेने की चेतावनी दी है।
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उन्हें चुनाव में भाग न लेने की धमकी दी गयी थी और पिछले साल फर्जी फेसबुक आईडी का इस्तेमाल कर उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल की गयी थीं। जिसकी साइबर सेल को शिकायत की गई थी। फर्जी फोटो का वह खंडन करते हैं।
पांडेय ने कहा है कि 35 साल के कॅरियर में आज तक सामाजिक जीवन व खेल जगत में उनकी एक अलग छवि रही है।