Parliamentary Committee : इंदौर आई संसदीय समिति ने ग्रामीण इलाकों की गतिविधियां देखी!

हितग्राहियों से चर्चा कर योजनाओं के क्रियान्वयन की हकीकत जानी

417

Parliamentary Committee : इंदौर आई संसदीय समिति ने ग्रामीण इलाकों की गतिविधियां देखी!

Indore : इंदौर आई संसदीय समिति ने सांसद प्रताप राव जाधव की अध्यक्षता में जिले में चल रहे ग्रामीण विकास कार्यों का अवलोकन किया। समिति ने इंदौर जिले के चंद्रावतीगंज गांव पहुंचकर वहां ग्रामीण विकास संबंधी स्वच्छता, फलोद्यान, आवास निर्माण, मुक्ति निर्माण सहित अन्य कार्यों को देखा तथा हितग्राहियों से चर्चा कर योजनाओं के क्रियान्वयन की मैदानी हकीकत पता की।     समिति चद्रावतीगंज पहुंची, यहां उन्होंने आजीविका मिशन के तहत गठित समूहों की महिलाओं से चर्चा की और उनके द्वारा उत्पादित बांस से निर्मित सामग्रियों और झाडू को देखा। इस मौके पर उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी अधिकारियों से चर्चा कर आँगनवाड़ी क्रियान्वयन की जानकारी ली। समिति के सदस्य जन-भागीदारी से निर्मित मुक्तिधाम देखने भी पहुंचें। यहां उन्होंने 15वे वित्त आयोग तथा मनरेगा योजना के तहत निर्मित उद्यान को देखा। पंचायत भवन के समीप उन्होंने स्वच्छता संबंधी कार्यों का जायजा भी लिया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्री जाधव ने इंदौर जिले में हो रहे विकास कार्यों की सराहना भी की।

IMG 20220823 WA0031

संचालक पंचायत राज आलोक कुमार सिंह ने इस अवसर पर बताया कि ग्रामीण विकास संबंधी योजनाओं और कार्यक्रमों का राज्य में प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। लगभग सभी पंचायतों में इंटरनेट की कनेक्टिविटी हो गई है, अब अधिकांश योजनाओं के तहत ई-भुगतान किया जा रहा है। सभी पंचायतों के आडिट की भी पुख्ता व्यवस्था प्रदेश में है।

इस अवसर पर समिति के सदस्य तथा सांसद विजय कुमार दुबे, राजवीर दिलेर, शांता छेत्री, नरेंद्र कुमार, गीताबेन राठवा, तलारी रंगाइया, नारायण भाई राठवा, दिनेश चंद्र अनावड़िया, अजय प्रताप सिंह, संचालक पंचायत राज आलोक कुमार सिंह, मध्यप्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद की आयुक्त सूफिया फारूकी, उप सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग केदार सिंह, इंदौर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी वंदना शर्मा भी मौजूद थी।