Loan Fraud : पर्सनल लोन के नाम पर ठगी, दस्तावेज लेकर खुद कार फाइनेंस कराई
इंदौर। पर्सनल लोन के नाम से ठगी करने वाले दो शातिर बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है। दोनों ने एक महिला को पर्सनल लोन दिलाने के नाम से उसके दस्तावेज लेकर फरियादी को बिना बताए उनके नाम से कार को फाइनेंस करवा ली थी। क्राइम ब्रांच इंदौर में प्राप्त शिकायत पर जांच कर दोनों बदमाशों के विरुद्ध परदेशीपुरा थाने में FIR दर्ज कराई और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस उपायुक्त कार्यालय (अपराध शाखा) में महिला फरियादी के द्वारा अपने दस्तावेजों का दुरुपयोग कर पर्सनल लोन दिलाने के नाम पर डैटसन कार फाइनेंस कराकर अनावेदक विनोद एवं सुमित के द्वारा ठगी की है, शिकायत की थी। जिसकी जांच फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन सेल टीम द्वारा की गई ।
शिकायत की जांच करते हुए पाया गया कि महिला फरियादी जिसे पर्सनल लोन की आवश्यकता थी। जब आरोपी विनोद यादव निवासी बंगाली चौराहा ने उनसे संपर्क किया तो उन्होंने प्रक्रिया शुरू की। विनोद ने झूठ बोलकर सेंट्रल बैंक से पर्सनल लोन अप्रूव कराने के नाम से अपने साथी सुमित शर्मा निवासी बिजली नगर कनाडिया को बैंक मैनेजर बताया और महिला के निजी दस्तावेज एवं स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर कराकर लोन अप्रूवल होने का बोलकर 40 हज़ार नगद ले लिए। कहा कि शेष राशि खाते में आएगी। दोनों आरोपियों ने महिला फरियादी के नाम से बिना बताए डैटसन कंपनी की Redi GO कार फाइनेंस पर खरीदकर ठगी की।
महिला फरियादी को लोन की किस्त भरने का बोलकर कार की किस्त महिला फरियादी से भरवाई जा रही थी। जब डैटसन कार कंपनी से नोटिस आया तो महिला फरियादी को पता चला कि उसके नाम से दोनों आरोपियों के द्वारा ठगी की गई है। इस पर महिला ने परदेशीपुरा थाने में दोनों के विरुद्ध अपराध धारा 420,406 का अपराध पंजीबद्ध कराया।
क्राइम ब्रांच टीम एवं थाना परदेशीपुरा द्वारा संयुक्त कार्यवाही में आरोपी विनोद यादव एवं सुमित शर्मा को पकड़ा। दोनों आरोपियों से विस्तृत पूछताछ करने पर उनके द्वारा महिला फरियादी के निजी दस्तावेज एवं हस्ताक्षर किए हुए स्टांप पेपर प्राप्त कर फरियादी के नाम से कार फाइनेंस कराकर धोखाधडी करना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना परदेशीपुरा द्वारा की जा रही है।