New Delhi : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की घोषणा की। पार्टी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने इस कमेटी की घोषणा की। इस कमेटी में मध्यप्रदेश के धार जिले की गंधवानी विधानसभा के तीन बार के विधायक उमंग सिंघार को हिमाचल प्रदेश की कमेटी में सदस्य बनाया गया है।
गुजरात के लिए घोषित की गई कमेटी में रमेश चेन्निथला को अध्यक्ष, शिवाजीराव मोघे और जयकिशन को सदस्य बनाया गया है। इसके अलावा कमेटी का पदेन सदस्य रघु शर्मा (एआईसीसी इंचार्ज), जगदीश ठाकोर (प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष) और सुखराम राठवा (सीएलपी नेता) होंगे।
हिमाचल प्रदेश की कमेटी में दीपा दासमुंशी को अध्यक्ष बनाया गया है। उमंग सिंघार और धीरज गुर्जर को सदस्य के रूप में रखा गया। जबकि, पदेन सदस्य राजीव शुक्ला (सांसद और एआईसीसी इंचार्ज), प्रतिभा सिंह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष), मुकेश अग्निहोत्री (सीएलपी नेता) और सुखविंदर सिंह शुक्ला को कैंपेन कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है।