निर्माण श्रमिकों व उनके परिजनों को अच्छा खेलने पर मिलेंगे 50 हजार

389
निर्माण श्रमिकों व उनके परिजनों को अच्छा खेलने पर मिलेंगे 50 हजार

भोपाल: प्रदेश में रजिस्टर्ड निर्माण श्रमिक और उनके परिवार के सदस्यों को राज्य सरकार खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना से जोड़ रही है। इनके लिए खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा कलेक्टरों से जिला स्तर पर प्रोत्साहित करने और रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए हैं।

मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल की खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना में इस वर्ग के लिए जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में चयनित होने पर 10 हजार रुपए, संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता में चयनित होने पर 25 हजार तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सिलेक्ट होने पर 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदाय की जाती है।

कलेक्टरों से कहा गया है कि योजना का लाभ उठाने के लिए पंजीकृत निर्माण श्रमिक अथवा उनके परिजन ग्रामीण क्षेत्र के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा शहरी क्षेत्र में मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका परिषद, नगर पंचायत में संपर्क कर सकते हैं।