Online Fraud : पबजी गेम व बिजली बिल के नाम पर चपत लगाई

सायबर सेल हेल्प लाइन पर शिकायत के बाद पैसे वापस करवाए!

511

Indore : ऑनलाइन फ्रॉड की दो शिकायतें मिलने के बाद सायबर हेल्पलाइन ने ठगे गए पैसे वापस करवाए गए। एक मामला पबजी गेम की आईडी और दूसरा मामला बिजली बिल के नाम पर ठगी का था। क्राइम ब्रांच की फ्राड इनवेस्टीगेशन टीम ने वह पैसे पीड़ित को वापस करवाए। पहले मामले में पबजी गेम की आईडी के नाम से एक पीड़ित से ठगे गए 99 हजार रुपए भी सायबर सेल हेल्प लाइन पर शिकायत बाद रिफंड करवाए गए।

शिकायत मिलते ही क्राइम ब्रांच की फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन सेल टीम द्वारा आवेदक आकर्ष निवासी इंदौर से जानकारी लेकर जांच की जिसमे ज्ञात हुआ कि ठग ने गेमिंग प्लेयर बनकर आवेदक के साथ ऑनलाइन पबजी गेम खेलने के दौरान स्पेशल टूल्स वाली पबजी आईडी उपलब्ध कराने का झूठ बोलकर आवेदक के 99 हजार रुपए फोन-पे वॉलेट से ट्रांसफर करवा कर आवेदक को न तो गेमिंग आईडी उपलब्ध कराई और न आवेदक के पैसे वापस किए। साथ ही उक्त आहरित राशि को अन्य बैंक खाते में ट्रांसफर कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया। फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन सेल टीम ने आवेदक से ट्रांजेक्शन की जानकारी लेकर संबंधित वॉलेट कंपनी एवं बैंकों से संपर्क कर आवेदक की आहरित राशि 99 हजार रुपए रिफंड करवाए।

बिजली बिल के नाम पर ठगी
दूसरे मामले में सायबर हेल्प लाइन पर बिजली बिल भुगतान का झांसा देकर ठगे गए सवा लाख की शिकायत मिलने के बाद क्राइम ब्रांच की फ्राड इनवेस्टीगेशन टीम ने वह पैसे पीड़ित को वापस करवाए। सवा लाख ठगी की शिकायत मिलते ही क्राइम ब्रांच की फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन सेल की टीम द्वारा आवेदक चंद्रशेखर निवासी इंदौर से जानकारी लेकर जांच की जिसमें ज्ञात हुआ कि आवेदक के मोबाइल पर बकाया बिजली बिल तत्काल भुगतान करने अन्यथा बिल नहीं भरने पर बिजली कनेक्शन काटने के संबंध में फर्जी मैसेज मैसेज ठग द्वारा भेजा गया था।

भेजे गए फर्जी मैसेज में ठग द्वारा फर्जी संपर्क नंबर दिया गया था। जिस पर आवेदक द्वारा बिजली विभाग का नंबर समझकर कॉल किया और ठग व्यक्ति से संपर्क करते ठग ने आवेदक के मोबाइल पर लिंक भेजी। उसमे आवेदक से एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड की जानकारी भरवाकर 50 रुपए पेमेंट करने का बोलकर ओटीपी प्राप्त करके ठग द्वारा आवेदक के खाते से 1.25 लाख रुपए आहरित कर उक्त राशि को किसी अन्य बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर ठगी की गई थी।

बैंक से संपर्क कर 1.25 लाख रुपए वापस करवाए
फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीम (Fraud Investigation Team) ने आवेदक से ट्रांजेक्शन सहित अन्य सभी आवश्यक जानकारी लेकर संबंधित बैंक से संपर्क कर ठग द्वारा आवेदक की आहरित राशि 1.25 लाख रुपए वापस कराई गई। पुलिस ने अपील की है कि किसी भी अनजान नंबर से बिजली बिल भुगतान करने व कनेक्शन काटने संबंधी मैसेज आने पर कभी भी दिए गए नंबर पर संपर्क न करे एवं कॉल आने पर विश्वास न करें। साथ ही ठगो द्वारा भेजी गई लिंक पर क्लिक कभी नहीं करें और अपना बैंक ओटीपी शेयर न करे अन्यथा आप ठगी का शिकार हो सकते है। पुलिस ने अपील की है कि अनजान व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन गेम में ऑफर आईडी देने के नाम से पैसे एवं आपकी निजी व बैंक संबंधित जानकारी मांगने पर कभी न दें, अन्यथा आप भी ठगी का शिकार हो सकते हैं।