CM सोरेन के करीबी के 11 ठिकानों पर छापेमारी, AK-47 राइफल बरामद

404

 CM सोरेन के करीबी के 11 ठिकानों पर छापेमारी, AK-47 राइफल बरामद

झारखंड में ईडी का एक्शन जारी है. ईडी ने बुधवार सुबह रांची (Ranchi) में प्रेम प्रकाश (Prem Prakash) के ऑफिस सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की है. प्रेम को CM सोरेन का करीबी माना जाता है.

अवैध खनन (Illegal Mining) से जुड़े मामले को लेकर ईडी ने झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के करीबी प्रेम प्रकाश (Prem Prakash) के रांची (Ranchi) स्थित ठिकानों पर रेड की है. प्रेम प्रकाश के 11 ठिकानों समेत राज्य में कुल 17 जगहों पर ईडी रेड कर रही है. हरमू में प्रेम प्रकाश के जिस ठिकाने पर रेड जारी है वहां पहले प्रेम प्रकाश का ऑफिस संचालित था. अवैध माइनिंग को लेकर ईडी ने प्रेम प्रकाश से पूर्व में पूछताछ भी की थी. प्रेम प्रकाश को सीएम हेमंत सोरेन का करीबी माना जाता है.

हो सकती है  प्रेम प्रकाश की गिरफ्तारी 
बता दें कि, मनरेगा घोटाला और अवैध खनन में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच में प्रेम प्रकाश का नाम भी सामने आया था जिसके बाद ईडी ने प्रेम प्रकाश से पूछताछ की थी और उनके दर्जनभर ठिकानों पर छापेमारी भी की थी. अब बुधवार को अचानक ईडी की टीम प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. ईडी प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार भी कर सकती है.