खजुराहो-छतरपुर पहुंचे हरियाणा के सात विधायक, राजनीतिक उठापटक के संकेत

933

खजुराहो-छतरपुर पहुंचे हरियाणा के सात विधायक, राजनीतिक उठापटक के संकेत

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर : हरियाणा के 7 विधायक खजुराहो-छतरपुर पहुंचे। इन विधायकों के अचानक भ्रमण को लेकर कई तरह के मायने निकाले जा रहे हैं। साथ ही राजनीतिक बदलाव या उठापटक के कयास लगाए जा रहे हैं। यद्यपि इशारे-इशारे में विधायकों ने निकट भविष्य में किसी भी राजनीतिक उठापटक के संकेत भी दे दिए।

बुधवार को हरियाणा की सुपरिंटेंडेट रजिस्ट्रेशन कमेटी के 7 सदस्य विधायक जगवीर सिंह मलिक गौहाना सोनीपत, जयवीर वाल्मीकि खरसौदा, इंदुराज नरवाल सोनीपत, विश्वंभर वाल्मीकि भिवानी, रामनिवास रखराना जींद, बलवीर वाल्मीकि इशराना और रामजुमान कश्यप करनाल अपने वाहनों से खजुराहो पहुंचे।

मंदिरों का भ्रमण करने और रात्रि विश्राम के बाद सभी गुरुवार सुबह करीब 10 बजे छतरपुर आए। यहां विधायकों ने हमारे रिपोर्टर से बेवाक बातचीत कर अपने भ्रमण का मुख्य उद्देश्य हरियाणा एवं मध्यप्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था, रहनशहन, संस्कृति और कृषि का अध्ययन बताया।

नरवाल विधायक इंदुराज ने बताया कि हरियाणा की कृषि यहां से अच्छी है, हमारे यहां का रहन शहन व कल्चर यहां से बेहतर है। उन्होने बातों ही बातों में कह दिया कि इस भ्रमण से निकट भविष्य में राजनीतिक उठापटक या किसी घटनाक्रम से इंकार नहीं किया जा सकता। आने वाले समय में कुछ भी संभव है।

गौहाना विधायक जगवीर सिंह मलिक ने अपने भ्रमण का उद्देश्य दोनों प्रांतों की व्यवस्थाओं, सरकार व जनता के बीच संबंध, कृषि आदि का अध्ययन बताया। उन्होंने कहा कि खजुराहो के मंदिर बहुत सुंदर और आकर्षक हैं, लेकिन जिस ढंग से उनकी देखभाल होनी चाहिए, वह नहीं हो रही। हमारे यहां की कृषि यहां से बेहतर है। विधायकों ने कहा कि यहां आकर सबसे अधिक कष्ट गौमाता की दुर्दशा देखकर हुआ। गौमाता का संरक्षण होना चाहिए।

कुछ देर हमारे रिपोर्टर से चर्चा करने के बाद सभी विधायक अपने वाहनों से पचमढ़ी के लिए रवाना हो गए।